बलौदा बाजार

सडक़ों पर पुलिस का पहरा जनता भी समझे
13-Apr-2021 7:43 PM
सडक़ों पर पुलिस का पहरा जनता भी समझे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 अप्रैल।
प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के बढ़ते प्रकोप को रोकने लगाए गए लॉक डाउन मे सडक़ों पर पुलिस का पहरा है फिर भी कुछ नागरिक बेवजह सडक़ में निकलने का प्रयास करते है नागरिक को कोरोना महामारी के भयावह परिणाम को समझने की जरूरत है। नागरिकों को घर मे रहकर हीं सुरक्षा बनाना बेहद जरूरी है लॉकडाउन की सार्थकता तभी है जब नागरिक प्रशासन का सहयोग करें।

प्रशासन द्वारा बढ़ते कोरोना प्रभाव को रोकने के लिये लगाये गये लॉक डाउन से शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठान सहित सभी कार्यालय बंद है सडक़ों पर पुलिस तैनात है चौक चौक में पुलिस की डयूटी लगाई गई है। शहर थाना के उपनिरीक्षक हितेश जंघेल ने बताया कि तीन पालियों में पुलिस की डयूटी लगाई गई है पेट्रोलिंग पार्टी शहर में गश्त कर रहीं है लॉकडाउन को लेकर एसडीएम इंदिरा देवहारी ने बताया कि आज रेल्वे स्टेशन के सामने जांच केन्द्र खोला गया है जहां स्टेशन पर विभिन्न ट्रेनों से आने वाले यात्रियों की कोरोना जांच किया जायेगा जिसकी आज शुरूआत कर दी गई है। 

विभिन्न स्तर पर लॉक डाउन का पालन कराने मॉनिटरिंग किया जा रहा है सिविल हास्पिटल स्थित जांच केन्द्र मे कोरोना की जांच करायी जा रहीं है संख्या अधिक होने के कारण कुछ तकनीकी दिक्कते हैं। कई कर्मचारी काम कर रहे है कर्मचारियों की उपलब्धता के अनुसार जांच केन्द्र मे जांच किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि लॉक डाउन का आज निरीक्षण किया गया कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है। निरीक्षण के दौरान उनके साथ नायब तहसीलदार मयंक अग्रवाल साथ थे।


अन्य पोस्ट