बलौदा बाजार
सरसीवां, 12 अप्रैल। कल सरस्वती साइकिल योजना के तहत शिक्षा विभाग द्वारा कन्या हाई स्कूल सरसींवा में कक्षा 9वीं की 99 छात्राओं को निशुल्क साइकिल वितरण किया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि स्थानीय सरपंच नीतीश कुमार बंजारे के हाथों से कन्या हाई स्कूल प्रांगण सरसीवां में 99 छात्राओं को साइकल वितरण किया गया। शासन की इस महत्वकांक्षी योजनाओं के अंतर्गत क्षेत्र के विभिन्न गांवों से पढऩे आने वाली 99 छात्राओं को साइकल दिया गया। साइकिल पाकर छात्राओं के चेहरे खुशी से खिल उठे। ज्ञात हो कि सरसीवां क्षेत्र के आसपास के दूरदराज गांवों से छात्राओं को चार-पांच किलोमीटर पैदल चलकर स्कूल आना पड़ता था. इस निशुल्क साइकिल योजना के तहत छात्राओं को साइकिल मिलने के बाद छात्रों को अब पैदल चलकर स्कूल आने की समस्या से निजात मिलेगी।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से जनभागीदारी की सदस्य नेतराज कुर्रे , संत कुमार लहरे के साथ-साथ कन्या हाई स्कूल के प्राचार्य वीरेंद्र कुमार जयसवाल, प्रदीप दुबे ,नवधा लाल चौहान ,जीवनी केसरवानी, श्याम कुमार साहू एवं समस्त स्टाफ उपस्थित थे।


