बलौदा बाजार
मुकेश को कसडोल की मिली जिम्मेदारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कसडोल, 22 मार्च। शनिवार को आम आदमी पार्टी की जिला बलौदा बाजार में गार्डन चौक में बैठक संपन्न हुई।
सदस्यता एवं पोस्टर अभियान को लेकर प्रदेश उपाध्यक्ष द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए जिसमें प्रत्येक विधानसभा को 5 से 7 ब्लॉक में विभाजित करने और प्रत्येक 10 बूथ का एक मंडल बनाने और प्रत्येक बूथ में 10 युवा कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देने की बात कही गई और पार्टी की गतिविधियों व कार्यप्रणाली को लेकर कार्यकर्ताओं से चर्चा हुई।
इस अवसर पर संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए बलौदा बाजार से युवा साथी अमन टंडन को आम आदमी पार्टी जिला बलौदा बाजार के यूथ विंग जिलाध्यक्ष की जिम्मेदारी दी गई और चरोदा ग्राम निवासी मुकेश कुमार साहू को आम आदमी पार्टी यूथ विंग कसडोल विधानसभा की जिम्मेदारी सौंपी गई।
इस अवसर पर आम आदमी पार्टी जिला बलौदा बाजार के जिलाध्यक्ष जगन्नाथ महिला एवं संगठन मंत्री दिलीप ने नियुक्तियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए कहा कि किसी भी पार्टी के युवा उस संगठन की रीढ़ होते हैं नए पदाधिकारियों के आने से यूथ विंग और मजबूत होगा और हम अपनी संगठनात्मक गतिविधियों में और भी ज्यादा सक्रिय हो सकेंगे।


