बलौदा बाजार

नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 31 तक
18-Mar-2021 7:00 PM
 नि:शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाने का कार्य 31 तक

भाटापारा, 18 मार्च। वकासखंड के अंतर्गत सभी शासकीय स्वास्थ्य केंद्रों में आयुष्मान भारत कार्ड बनाया जा रहा है. खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आर माहेश्वरी ने बताया कि 31 मार्च तक योजना के तहत कार्ड बनाया जाएगा इसके लिए किसी भी प्रकार का शुल्क नहीं लिया जाएगा. आयुष्मान कार्ड से बीपीएल परिवार वाले राशन कार्ड धारकों को 5 लाख एवं सामान्य परिवार वाले का 50 हजार रुपए तक नि: शुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान है रजिस्टर्ड शासकीय व निजी अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध है. डॉ. आर माहेश्वरी ने आगे बताया कि इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ दिलाने आपके द्वार आयुष्मान अभियान की शुरुआत की गई है इसमें जिले के चॉइस सेंटरों में नि: शुल्क आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है एवं ग्रामों में शिविर के माध्यम से आयुष्मान कार्ड बनाया जा रहा है स्वास्थ्य विभाग ने इस योजना का ज्यादा से ज्यादा लाभ उठाने की अपील की है यह कार्ड पूरी तरह नि: शुल्क का बनाया जाएगा।

कार्ड के लिए पैसे मांगने पर टोल फ्री नंबर 104 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करा सकते हैं.


अन्य पोस्ट