बलौदा बाजार
राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा
भाटापारा, 28 नवंबर। सरयू साहित्य परिषद ने मध्यप्रदेश के आईएएस अधिकारी संतोष वर्मा के एक बयान को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन नवनियुक्त एसडीएम श्यामा पटेल को सौंपा गया, जिसमें संबंधित अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है।
परिषद के सदस्यों ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि एक कार्यक्रम के दौरान संतोष वर्मा द्वारा आरक्षण के मुद्दे पर दिए गए बयान में ब्राह्मण समाज की बेटियों का उल्लेख किया गया, जिसे समाज के एक वर्ग द्वारा आपत्तिजनक बताया जा रहा है। सदस्यों का कहना है कि बयान सोशल मीडिया पर प्रसारित हुआ, जिसके बाद विभिन्न स्थानों पर आपत्ति और विरोध दर्ज किए जा रहे हैं।
ज्ञापन में कहा गया है कि बयान सामने आने के बाद सोशल मीडिया सहित कई स्थानों पर इस विषय पर चर्चा हो रही है और कई संगठन तथा व्यक्तियों ने कार्रवाई की मांग की है। सरयू साहित्य परिषद ने अपने ज्ञापन में कहा कि संबंधित अधिकारी के कथन पर आपत्ति जताई जा रही है और इसे समाज की भावनाओं से जुड़ा मुद्दा बताया गया है।
परिषद ने पत्र के माध्यम से राष्ट्रपति से संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है।
ज्ञापन सौंपने वालों में पत्रकार मुकेश शर्मा, गिरधर गोपाल शर्मा, राजेंद्र तिवारी, मोनू मानिक प्रसाद दुबे सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।


