बलौदा बाजार

नपाध्यक्ष व पार्षदों ने श्रमदान कर देवरहा तालाब की सफाई की
26-Nov-2025 4:04 PM
नपाध्यक्ष व पार्षदों ने श्रमदान कर देवरहा तालाब की सफाई की

छत्तीसगढ़ संवाददाता

बलौदाबाज़ार, 26 नवंबर। स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन व पार्षदों ने स्थानीय देवराहा तालाब जाने वाले मार्ग, तालाब पार व घाट के आस पास सघन रूप से स्वच्छता का कार्यक्रम आयोजित कर श्रमदान करते हुए सफाई की।

नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन के द्वारा स्वछता अभियान कार्यक्रम के दौरान स्वयं से सफाई ॉकरते हुए श्रमदान किया गया व लोगों को सफाई के प्रति जागरूक होने की बात कही गई। कहा- घरों व दुकानों से निकलने वाले कचरा को एकत्रित करके रखें, व नुक्कड़ अथवा बाहर कहीं भी न फेकें, और न ही जलाया करें। जब कचरा गाड़ी आए तो उसमें देना सुनिश्चित करें। देवराहा तालाब में सफाई करते हुए तालाब में जाली डालकर कचरा निकाला गया व पानी की शुद्धता के लिए आवश्यक दवाई भी डाली गई है।

स्वच्छता कार्यक्रम में देवरहा तालाब की सफाई के अवसर पर उपाध्यक्ष जितेंद्र माहले, सभापति पार्षद हरजीत सिंह सलूजा (राजू), जितेंद्र डड़सेना,सतीश पटेल,आदित्य गुप्ता, लोकेश चेलक, गौतम चौहान,सहित पार्षद प्रतिनिधि शशिभूषण शुक्ला,व स्वछता निरीक्षक मनोज कश्यप सहित सफाई उकरण के साथ सफाई कर्मचारी के द्वारा श्रमदान करते हुए सफाई का कार्य किया गया।


अन्य पोस्ट