बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 नवम्बर। जिला बलौदाबाजार पुलिस ने वारंटियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चलाते हुए महज 12 घंटे में 62 स्थाई/गिरफ्तारी वारंट तामिल कर बड़ी सफलता हासिल की है। यह अभियान पुलिस महानिरीक्षक रायपुर क्षेत्र के निर्देश पर संचालित किया गया, जिसमें जिले के सभी थाना व चौकी प्रभारी अपनी पूरी टीम के साथ शामिल रहे।
पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के मार्गदर्शन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह के नेतृत्व में चलाए गए अभियान के तहत सोमवार को तडक़े 4 बजे से ही पुलिस टीमें वारंटियों की तलाश में विभिन्न इलाकों में सक्रिय रहीं। कई वारंटी लंबे समय से फरार थे और सीमावर्ती जिलों में पहचान छिपाकर रह रहे थे। पुलिस टीमों ने उनके ठिकानों की गोपनीय जानकारी जुटाई और तडक़े सुबह एक साथ दबिश देकर बड़ी संख्या में आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया
।अभियान के दौरान 28 स्थाई वारंटी तथा 34 गिरफ्तारी वारंटी आरोपियों को पकड़ते हुए कुल 62 वारंटों की तामीली की गई। इनमें से कई आरोपी एनडीपीएस एक्ट, महिला उत्पीडऩ, मारपीट, आबकारी एक्ट एवं विभिन्न गंभीर अपराधों में वांछित थे।
पुलिस के अनुसार कई वारंटी रात के अंधेरे में अपने घर आते और सुबह होने से पहले फरार हो जाते थे। पुलिस टीम ने उनकी गतिविधियों पर लगातार नजर रखी और योजनाबद्ध तरीके से ठिकानों पर दबिश देकर उन्हें गिरफ्तार किया।
पुलिस प्रशासन ने कहा है कि भविष्य में भी ऐसे अभियान जारी रहेंगे ताकि फरार अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण बनाया जा सके।


