बलौदा बाजार
भारी वाहनों के दबाव से सडक़ को नुकसान, मरम्मत प्रस्ताव प्रक्रिया में
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 28 नवंबर। बलौदाबाजार-सुहेला मार्ग लंबे समय से रखरखाव नहीं होने के कारण उपयोगकर्ताओं के लिए कठिनाइयों का कारण बना है। यह मार्ग कुछ वर्ष पूर्व निर्मित किया गया था, पर एडीबी परियोजना के तहत इसका नियमित रखरखाव न होने से सडक़ पर कई स्थानों पर गड्ढे बन गए हैं। सुबह से रात तक इस मार्ग पर छोटे वाहनों के आवागमन में बाधाएं आने की बात सामने आ रही है। रात के समय सडक़ पर प्रकाश व्यवस्था न होने और भारी वाहनों की आवाजाही के कारण दुर्घटनाएं होने की जानकारी भी मिलती है।
स्थानीय लोगों के अनुसार बलौदाबाजार से सुहेला की 25 किलोमीटर दूरी तय करने में लगभग डेढ़ से दो घंटे का समय लग रहा है, जबकि सुहेला से सिमगा तक 48 किलोमीटर की दूरी तय करने में ढाई से तीन घंटे का समय लग रहा है।
जिला निर्माण के बाद मुख्यालय के आसपास कई विकास कार्य हुए, लेकिन स्थानीय लोगों के अनुसार बलौदाबाजार-सुहेला-सिमगा मार्ग की स्थिति में सुधार नहीं हो सका है। लोगों ने बताया कि सडक़ पर गड्ढों की संख्या अधिक है और छोटे वाहन चालकों को परेशानी होती है। बरसात के समय गड्ढों में भरे पानी के कारण गहराई का अंदाज़ा लगाना कठिन हो जाता है, जिससे दोपहिया और चारपहिया वाहनों के फंसने की घटनाएँ सामने आई हैं। बरसात के बाद सडक़ पर धूल उडऩे से राहगीरों और आसपास के निवासियों को दिक्कत हो रही है।
स्थानीय लोगों का कहना है कि सडक़ की वर्तमान स्थिति के कारण कई लोग सुहेला–सिमगा जाने के लिए वाया भाटापारा मार्ग का उपयोग कर रहे हैं। उनका कहना है कि दूरी अधिक होने के बावजूद यह मार्ग उन्हें अधिक सुरक्षित प्रतीत होता है।
निर्माण के बाद रखरखाव न होने का आरोप
लगभग 10-12 वर्ष पहले छत्तीसगढ़ राज्य सडक़ सेक्टर विकास परियोजना के द्वितीय चरण में एडीबी की सहायता से बलौदाबाजार-हथबंद और हथबंद-सिमगा तक 51.07 किलोमीटर सडक़ का निर्माण किया गया था। इसकी लागत 44.82 करोड़ रुपये थी। शुरुआती वर्षों में यह मार्ग उपयोगकर्ताओं द्वारा सुगम बताया गया था, लेकिन समय के साथ रखरखाव न होने की वजह से सडक़ की स्थिति बिगड़ती गई।
भारी वाहनों की आवाजाही का असर
स्थानीय लोगों के अनुसार क्षेत्र में स्थित सीमेंट संयंत्रों के भारी वाहनों के आवागमन से सडक़ को नुकसान पहुँचा है।
धूल की समस्या
वर्तमान समय में सडक़ के कई हिस्सों पर धूल की मात्रा अधिक देखी जा रही है। आसपास रहने वाले लोगों का कहना है कि धूल के कारण उन्हें सांस लेने में दिक्कत होती है।
मरम्मत व मजबूतीकरण का प्रस्ताव
एम. नायक, एसडीओ, लोक निर्माण विभाग, उपसंभाग बलौदाबाजार का कहना है कि बलौदाबाजार-सुहेला-सिमगा तक 48.60 किलोमीटर सडक़ के नए बीटी मजबूतीकरण और डामरीकरण के लिए 49.17 करोड़ रुपये स्वीकृत हुए हैं। संबंधित विभाग के अनुसार निविदा स्वीकृति के लिए प्रस्ताव भेजा गया है और टेंडर स्वीकृत होने के बाद आगे की कार्यवाही की जाएगी।


