बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 26 नवंबर। जिला मुख्यालय में स्थित इंग्लिश मीडियम विद्यालय एक्स्ट्राआर्डिनरी क्लास वल्र्ड स्कूल में बच्चों के बौद्धिक मानसिक विकास के लिए यम्मी यंडर फूड फेस्टिवल का आयोजन किया गया।
नर्सरी- एलकेजी, यूकेजी तक के विद्यार्थियों ने फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता में भाग लिया और एकल एवं संयुक्त रूप से नदी, पहाड़, सूर्य, तारे, चंद्रमा, पेड़-पौधे, जंगल विभिन्न जीव जंतु तथा संपूर्ण ब्रह्मांड की सुंदर प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।
कक्षा प्रथम से दसवीं तक के छात्र-छात्राओं ने छत्तीसगढ़ी के साथ विभिन्न पारंपरिक भारतीय देशी चायनीज स्वादिष्ट व्यंजनों को तैयार कर प्रस्तुत किया, जिसका सभी अभिभावकों ने भरपूर आनंद लिया। कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए संचालक द्वय अभिषेक तिवारी एवं टुकेश्वर वर्मा ने सभी विद्यार्थियों एवं शिक्षकों को बधाई दी, साथ ही बच्चों के उत्साहवर्धन करने आए अभिभावकों को धन्यवाद संदेश ज्ञापित किया।


