बलौदा बाजार

भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की आत्मा है संविधान-प्राचार्य
28-Nov-2025 6:53 PM
भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की आत्मा है संविधान-प्राचार्य

दाऊ कल्याण महाविद्यालय में संविधान दिवस मनाया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 नवंबर। शासकीय दाऊ कल्याण महाविद्यालय बलौदाबाजार में 26 नवम्बर को संविधान दिवस बड़े ही उत्साह और गरिमामय वातावरण में मनाया गया। माय भारत, राष्ट्रीय सेवा योजना, एनसीसी, विधि विभाग द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रगीत और संविधान की प्रस्तावना वाचन के साथ हुआ, जिसमें महाविद्यालय के प्राध्यापकों और विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्राचार्य डॉ. ए आर सी जेम्स ने संविधान की महत्ता पर प्रकाश डालते हुए कहा कि संविधान केवल कानूनों का दस्तावेज़ नहीं, बल्कि भारत के लोकतांत्रिक मूल्यों की आत्मा है। उन्होंने विद्यार्थियों से संविधान के मूल कर्तव्यों को जीवन में अपनाने की अपील की।

 प्रोफेसर डॉ. ए के उपाध्यय ने संविधान निर्माण के इतिहास को बताया। प्रोफेसर डॉ. सी के चंद्रवंशी ने समाज में संविधान के महत्व पर प्रकाश डाला।

इस अवसर पर विद्यार्थियों द्वारा हमारा संविधान विषय पर विशेष भाषण प्रस्तुत किए गए। कार्यक्रम का संचालन राष्ट्रीय सेवा योजना जिला संगठक नरेन्द्र देव मिर्झा ने किया तथा आभार प्रदर्शन प्राध्यापक जयंत मिंज द्वारा किया गया।

कार्यक्रम में मोहन लाल वर्मा, योगेंद्र कुमार कंवर, मानसी बाजपेई, पंकज डोडवानी सहित भारी संख्या मे छात्र शामिल रहे। संविधान दिवस का यह आयोजन विद्यार्थियों में लोकतांत्रिक मूल्यों, अधिकारों और कर्तव्यों के प्रति जागरूकता बढ़ाने में सफल रहा।


अन्य पोस्ट