बलौदा बाजार

अल्ट्राटेक रावन द्वारा चित्रकला-निबंध स्पर्धा
28-Nov-2025 6:51 PM
अल्ट्राटेक रावन द्वारा चित्रकला-निबंध स्पर्धा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 28 नवंबर। अल्ट्राटेक रावन सीएसआर द्वारा पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता बढ़ाने हेतु चुचरुंगपुर हाईस्कूल एवं ग्राम पंचायत के सहयोग से पर्यावरण आधारित चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता आयोजित की गई, जिसमें 84 विद्यार्थियों ने आकर्षक पेंटिंग और सारगर्भित निबंध प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम में सीएसआर से विनोद श्रीवास्तव ने चुचरूंगपुर शासकीय हाईस्कूल को पर्यावरण के प्रति समर्पित विद्यालय बताया। उन्होंने इको क्लब की गतिविधियों के अधिक प्रभावी संचालन के लिए सहयोग क्षेत्र की प्रतिबद्धता को दोहराया।

 इस अवसर पर प्राचार्य राजकुमार गेंडरे ने विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला और बताया कि पेड़-पौधे को बचाना एवं स्वच्छता बनाए रखना प्रत्येक नागरिक की जिम्मेदारी है। विद्यार्थियों ने अपनी पेंटिंग और कविताओं के माध्यम से बताया कि छोटे-छोटे प्रयासों से पर्यावरण को सुरक्षित और संरक्षित रखा जा सकता है।

कार्यक्रम के अंत में सभी 84 प्रतिभागी विद्यार्थियों को उत्साहवर्धन हेतु पुरस्कार प्रदान किए गए। अल्ट्राटेक रावन सीएसआर आगे भी पर्यावरण शिक्षा एवं सामाजिक कल्याण से जुड़े कार्यों को निरंतर गति देता रहेगा।

विद्यालय परिसर में विद्यार्थियों व अल्ट्राटेक सीएसआर के संयुक्त प्रयास से लगाए गए 1200 छायादार पौधे अब सुंदर आकार ले रहे हैं। कार्यक्रम में अल्ट्राटेक सीएसआर टीम से द्वारिका वर्मा और सुनीता निषाद ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। 


अन्य पोस्ट