बलौदा बाजार

सभी केंद्रों में सुचारु हो धान खरीदी, बाधा उत्पन्न करने वालों पर करें त्वरित कार्रवाई -प्रभारी सचिव
19-Nov-2025 3:28 PM
सभी केंद्रों में सुचारु हो धान खरीदी, बाधा उत्पन्न करने वालों पर करें त्वरित कार्रवाई -प्रभारी सचिव

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 19 नवम्बर। स्कूल शिक्षा सचिव एवं जिले के प्रभारी सचिव सिद्धार्थ कोमल परदेशी सोमवार को एक दिवसीय जिला प्रवास पर बलौदाबाजार पहुंचे। उन्होंने संयुक्त जिला कार्यलय के सभाकक्ष मे जिला अधिकारियों की बैठक लेकर धान खरीदी एवं विभागीय योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने धान खरीदी को सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकता वाले कार्य बताते हुए सभी उपार्जन केंद्रों मे धान खरीदी सुचारु रूप से सुनिश्चित करने तथा धान खरीदी मे किसी अधिकारी -कर्मचारी द्वारा बाधा उत्पन्न करने पर तत्काल कार्यवाही करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत दिव्या अग्रवाल, अपर कलेक्टर दीप्ती गौते, अवध राम टंडन, निशा नेताम मड़ावी उपस्थित थे। प्रभारी सचिव ने जिले मे धान खरीदी की तैयारी, एग्रीस्टेक मे किसानों का पंजीयन, पंजीयन के लिये छूटे हुए किसान, उडऩदस्ता दल का गठन, चेक पोस्ट पर कर्मचारियों की तैनाती, नोडल अधिकारियो की नियुक्ति इत्यादि की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों मे मूलभूत सुविधाएं उपलब्ध हो ताकि किसानों को धान बेचने मे कोई दिक्कत न हो। राज्य शासन द्वारा धान खरीदी कार्य को अति आवश्यक सेवा मानते हुए अति आवश्यक सेवा अनुरक्षण क़ानून लागू किया है जिसके तहत धान खरीदी से इंकार करने या बाधा उत्पन्न करने वालों पर तत्काल कार्यवाही करें। उन्होंने कहा कि धान बेचने मे कोई भी पात्र किसान न छूटे, पंजीयन के लिये शेष किसानों का शीघ्र पंजीयन कराएं। उन्होंने कहा कि नोडल अधिकारी उपार्जन केन्द्र मे किसानों से चर्चा करें और उनसे समस्या जानने का प्रयास करें। यदि पिछले वर्ष की व्यवस्था की तुलना मे इस बार कोई कमी हो तो उसमे सुधार लाएं ।उपार्जन केन्द्र से धान का नियमित उठाव हो ताकि केन्द्र मे जाम की स्थिति निर्मित न हो।

प्रभारी सचिव ने शिक्षा, स्वास्थ्य, कुपोषण और पेयजल पर जोर देते हुए कहा कि सभी स्वास्थ्य केंद्रों मे आवश्यक दवाई उपलब्ध हो, उच्च ईलाज के नाम पर अनावश्यक रूप से मरीजों को रिफर न किया जाए। गंभीर कुपोषित बच्चों का एनआरसी के माध्यम से देखभाल हो। कुपोषण दूर करने लक्ष्य निर्धारित करें। उन्होंने विगत वर्ष बोर्ड परीक्षा मे बेहतर परिणाम की सराहना करते हुए जस वर्ष भी लय बरकरार रखने उससे बेहतर परिणाम लाने कहा। जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुँचाने के कार्य मे तेजी लाने तथा पानी टांकियों की सफाई व पानी व्यर्थ ना बहे इसके लिये उपाय करने कहा। इसीतरह आश्रम छात्रावास के बच्चों का नियमित स्वास्थ्य जांच कराने के भी निर्देश दिये।


अन्य पोस्ट