बलौदा बाजार
बुजुर्गों व पेंशनरों के लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर कल
03-Jul-2025 8:54 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
भाटापारा, 3 जुलाई। छत्तीसगढ़ पेंशनर्स समाज तहसील शाखा भाटापारा द्वारा 4 जुलाई को प्रात: 10 बजे से बुजुर्गों एवं पेंशनरों के लिए नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन नगर पालिका वाचनालय भवन भाटापारा में रखा गया है, जिसमें रायपुर के साईं कृपा हॉस्पिटल के विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा नेत्र परीक्षण कर आंखों का नंबर एवं आवश्यक परामर्श दिया जाएगा एवं अन्य सुविधाएं उपलब्ध कराया जाएगा।
नेत्र जांच के लिए मरीजों को एक दिन पहले 3 जुलाई को नेत्र शिविर स्थल में आकर पंजीयन करना होगा। पेंशनर समाज द्वारा मरीजों के लिए भोजन एवं अन्य व्यवस्था किया जाएगा। छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज भाटापारा द्वारा बुजुर्गों एवं पेंशनरों से अधिक से अधिक संख्या में आकर नेत्र शिविर का लाभ उठाने का निवेदन किया गया है। उक्त जानकारी छत्तीसगढ़ पेंशनर समाज तहसील शाखा भाटापारा द्वारा दिया गया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे