बलौदा बाजार

जंगल में जुआ, 9 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, नगदी व वाहन बरामद
01-Jul-2025 4:35 PM
जंगल में जुआ, 9 जुआरी रंगे हाथ गिरफ्तार, नगदी व वाहन बरामद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 1 जुलाई। थाना कसडोल जिले में अपराध पर प्रभावी नियंत्रण के लिए संचालित  ‘समाधान सेल ’ एक बार फिर बड़ी कामयाबी के साथ सामने आया है। थाना कसडोल एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने समाधान सेल में प्राप्त गुप्त सूचना के आधार पर ग्राम पुटपुरा के जंगल में जुए के अड्डे पर दबिश देकर 9 जुआरियों को रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से 26,210 की नगदी, 52 पत्ती ताश, 2 चारपहिया वाहन, 5 मोटरसाइकिल और 8 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं।  प्रकरण की जांच जारी है।

प्राथमिक पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि ग्राम पुटपुरा जंगल में यह जुआ अड्डा अशोक जायसवाल और जगदीश बांधे द्वारा एक अन्य साथी की मदद से संचालित किया जा रहा था। इस खुलासे के बाद पुलिस अब इस पूरे नेटवर्क की गहराई से जांच कर रही है।

गिरफ्तार आरोपियों में छतराम साहू अहिल्दा, थाना लवन, पिलेश्वर साहू अमेरा, थाना पलारी, मिथलेश कटारे  सोनपुरी, थाना सिटी कोतवाली, हेतराम साहू  अहिल्दा, थाना लवन, अशोक जायसवाल वार्ड 4, बलौदाबाजार, जगदीश बांधे रसौटा, थाना पलारी,  विनोद सोनवानी  अमेरा, थाना पलारी, विनीत धृतलहरे अमेरा, थाना पलारी, पिंटू कसेर, बलौदाबाजार है।

आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट एवं छत्तीसगढ़ जुआ (प्रतिषेध) अधिनियम 2022 की धारा 3(2) के अंतर्गत प्रकरण दर्ज कर विधिवत कार्रवाई की जा रही है। थाना सिटी कोतवाली पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में संचालित  ‘समाधान सेल ’ योजना के तहत आमजन अब अपराध से जुड़ी सूचनाएं व्हाट्सएप या कॉल के माध्यम से हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 पर साझा कर सकते हैं। योजना की मदद से अपराध नियंत्रण में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त हो रही है।


अन्य पोस्ट