बलौदा बाजार

एक पेड़ माँ के नाम अभियान: आईटीआई परिसर में पौधारोपण
30-Jun-2025 4:31 PM
एक पेड़ माँ के नाम अभियान: आईटीआई परिसर में पौधारोपण

बलौदाबाजार, 30 जून। विश्व पर्यावरण दिवस के अवसर पर जिले में संचालित विभिन्न शिक्षण संस्थानों में एक पेड़ माँ के नाम 2.0 अंतर्गत वृक्षारोपण किया जा रहा है। इसी क्रम में शासकीय आईटीआई बलौदाबाजार सकरी परिसऱ में 300 फलदार एवं छायादार पौधे लगाए गए।

 

बताया गया कि आईटीआई परिसर में प्रतिवर्ष वृक्षारोपण किया जाता है, जिसमें प्राचार्य सहित प्रशिक्षण अधिकारी एवं विद्यार्थियों का सक्रिय योगदान रहता है। जिले के सभी 5 विकासखंडो में शासकीय आईटीआई संचालित हैं। इस वर्ष भी सभी आईटीआई परिसर में वृहद वृक्षारोपण किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट