बलौदा बाजार

एसबीआई का राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान
29-Jun-2025 8:42 PM
 एसबीआई का राष्ट्रव्यापी रक्तदान अभियान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 जून। जिला अस्पताल के ब्लड बैंक प्रकोष्ठ में भारतीय स्टेट बैंक की बलौदाबाजार शाखा ने रक्तदान अभियान का शुभारम्भ किया।

 नरेन्द्र मित्तल क्षेत्रीय प्रबंधक रीजन 5 के मार्गदर्शन में नरेन्द्र बोरकर मुख्य प्रबंधक ए एम सी सी, अमित पोरवाल चीफ मैनेजर होम लोन सेंटर, आई पी सिंघल मुख्य प्रबंधक एसबीआई गार्डन चौक, सोनम कुमारी शाखा प्रबंधक अम्बेडकर चौक के सहयोग से रक्तदान शिविर आयोजित हुआ। जॉन गुलशन बारला वरिष्ठ सहायक होमलोन सेंटर ने इस अभियान का नेतृत्व किया. सामाजिक सरोकार के इस महा अभियान में स्टेट बैंक के लगभग सभी अधिकारी और कर्मचारियों ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

 गुलशन बारला ने एक यूनिट रक्तदान कर अभियान का शुभारंभ किया। इस रक्तदान अभियान में 30 यूनिट रक्तदान का लक्ष्य रखा गया था जिसमें 22यूनिट रक्त जिला अस्पताल के ब्लडबैंक को दान किया गया।

 सिविल सर्जन व ब्लड बैंक प्रभारी डॉ. अशोक वर्मा ने बैंक कर्मियों के इस अमूल्य योगदान के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने बताया कि एक व्यक्ति का रक्तदान तीन लोगों की जान बचा सकता है। प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को अपने जीवन में रक्तदान का पुण्य अर्जित करना चाहिए।  इस अवसर पर एसबीआई मेन ब्रांच, एच एल सी ब्रांच, ए एम सी सी, अम्बेडकर चौक ब्रांच व होम लोन सेंटर के हितेश पैकरा, चंद्र देव साहू, सौरभ कर्महे, योगेश सिंह, पुराण निर्मलकर, सोनम कुमारी, राज शेखर, दिनेश कुमार, शुभम सिंह राजपूत, गोपाल प्रसाद साहू, आई पी सिंघल, डिगेश साहू, टिकेश्वर ध्रुव, मनोहर दास मानिकपुरी, अमित कुमार, हिमांशु, हेमंत  पवार, क्रांति कुमार प्रभाकर, ओलिन टॉपनो व जी श्रीनिवास राव ने रक्तदान कर सार्थक सहयोग किया।


अन्य पोस्ट