बलौदा बाजार

पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: एक छत फायदे अनेक
29-Jun-2025 8:30 PM
पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना: एक छत फायदे अनेक

घर की छत में लगाया सोलर पैनल, 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का मिल रहा लाभ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 जून। सौर ऊर्जा क़ो बढ़ावा देने तथा नवीनीकृत ऊर्जा के प्रति जागरूक करने के लिए प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना शुरु की गई है। इस योजना के तहत सोलर पैनल लगवाने के लिए सब्सिडी देने का प्रावधान रखा गया है। इस योजना का लाभ जिलेवासी भी लेने लगे हैं। एक छत से कई फयदा मिलने से लोग इस योजना में काफ़ी रूचि ले रहे हैं।

बलौदाबाजार के वार्ड नम्बर 18 निवासी मंजुला वासिंग ने बताया कि उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना के तहत अपने मकान की छत में 3 किलोवाट का सोलर पैनल लगवाया है। योजना के तहत 78 हजार रुपये का सब्सिडी भी मिला है। उन्होंने बताया कि अब बिजली बिल भगतान की परेशानी से मुक्ति मिलने के साथ ही आर्थिक लाभ भी हो रही है। उन्होंने पीएम सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना क़ो क्रन्तिकारी पहल बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय क़ो धन्यवाद दिया है।

हितग्राहियों को प्रतिमाह मिलेगा 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली का लाभ

प्रधानमंत्री सूर्य घर मुफ्त बिजली योजना अंतर्गत प्रति माह 300 यूनिट तक मुफ्त बिजली प्रदान की जाएगी। इसके साथ ही केंद्र से 78000 हजार व राज्य सरकार से 30 हजार तक की अधिकतम सब्सिडी प्रदान की जाएगी। इसके लिए लाभार्थियों के बैंक खाते में सीधे अनुदान राशि का अंतरण किया जाएगा। शासन द्वारा हितग्राहियों को बैंक खाते में सीधे दी जाने वाली सब्सिडी से लेकर रियायती बैंक ऋण सुनिश्चित की जाएगी। जिससे हितग्राहियों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

योजना का लाभ लेने हेतु हितग्राही प्रधानमंत्री सूर्य घर डॉट जीओवी डॉट इन या प्रधानमंत्री सूर्य घर ऐप्प डाउनलोड कर पंजीयन कर सकते हैं। योजना का लाभ लेने के इच्छुक हितग्राही सीएसपीडीसीएल अथवा क्रेडा जिला कार्यालय बलौदाबाजार से योजना से संबंधित जानकारी प्राप्त करने के साथ-साथ अपना पंजीयन करा सकते हैं।

 


अन्य पोस्ट