बलौदा बाजार

कैसे हो पढ़ाई, हजारों विद्यार्थियों को पास किताबें नहीं
29-Jun-2025 8:26 PM
कैसे हो पढ़ाई, हजारों विद्यार्थियों को पास किताबें नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 29 जून। शासन द्वारा निर्धारित शिक्षा सत्र 16 जून से शुरू हो चुका हैं। लेकिन बलौदाबाजार के पलारी ब्लॉक के सरकारी स्कूलों में अब तक बच्चों को निशुल्क पाठ्यपुस्तकें नहीं मिली हैं। ‘छत्तीसगढ़’ ने अंचल के कई स्कूलों की पड़ताल की। किसी भी स्कूल में नए सत्र के लिए किताब ही नहीं पहुंची हैं।

प्राथमिक शाला शाहिद युगल किशोर वर्मा दत्तान, बालसमंद पारा, गोड़ा, जारा, सकरी, सुंदरी, मुड़पार, कोदवा, अमेरा, बिनोरी, बलोदी, नवागांव, भवानीपुर, कौडिय़ा, कुसमी गांवों के स्कूलों में बच्चे बिना किताबों के पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

पलारी ब्लॉक में 158 प्राथमिक शालाओं में 14243 और 85 पूर्व माध्यमिक स्कूलों में 9460 बच्चे दर्ज हैं। जबकि 31 जुलाई तक कक्षा पहली और आठवीं में नए एडमिशन होने हैं जिससे बच्चों की संख्या और बढ़ेगी। शासन के अनुसार निशुल्क पुस्तक और गणेश अप्रैल मई तक स्कूलों में वितरित होने चाहिए थे।

इस संबंध में ब्लॉक शिक्षा अधिकारी नरेश वर्मा ने कहा कि पुरानी पुस्तकों की व्यवस्था कर बच्चों को पढ़ाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जल्द ही नहीं पुस्तक आने पर वितरण किया जाएगा। हालांकि शिक्षकों ने कहा कि पुरानी किताबें पर्याप्त नहीं है और कुछ बच्चों को दिलाकर तो बहुत को नोटबुक से काम चलाना पड़ रहा हैं।

पलारी समेत अन्य ब्लॉक का भी ऐसा ही हाल

पलारी जनपद पंचायत सदस्य वीरेंद्र माहेश्वरी ने सरकार पर बच्चों के भविष्य से खिलवाड़ का आरोप लगाते हुए कहा कि  बच्चों के हाथ में किताबें नहीं है क्या बच्चे हवा में पड़ेंगे। उन्होंने इस मुद्दे की ओर ध्यान दिखाया और तत्काल सभी स्कूलों में पुस्तक आपूर्ति की मांग की।


अन्य पोस्ट