बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 21 जून। जिला बलौदाबाजार पुलिस द्वारा पुलिस कम्युनिटी हॉल में आयोजित विशेष सरपंच सम्मेलन में जिले के 70 ग्राम पंचायतों के सरपंचों ने भाग लिया। इस सम्मेलन का उद्देश्य ग्रामों में शांति व्यवस्था बनाए रखना, अवैध गतिविधियों की रोकथाम, तथा यातायात और साइबर अपराधों के प्रति जागरूकता फैलाना रहा।
कार्यक्रम का शुभारंभ उप पुलिस अधीक्षक (अजाक) अपूर्वा क्षत्रिय ने करते हुए सम्मेलन के महत्व पर प्रकाश डाला। इसके पश्चात उप पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार तुलसी लेकाम और एसडीओपी भाटापारा तारेश साहू ने जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों में घटित आपराधिक घटनाओं, सडक़ दुर्घटनाओं, तथा पुलिस की कार्रवाइयों की जानकारी प्रेजेंटेशन के माध्यम से दी। सम्मेलन के मुख्य आकर्षण में रहे ग्राम सरपंचों के अनुभव और सुझाव, जहां उन्होंने अपने-अपने ग्रामों की समस्याएं, पुलिस से अपेक्षाएं, और भविष्य की संभावनाओं को साझा किया। पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता ने कहा -पुलिस और सरपंच ग्राम सुरक्षा के दो मजबूत स्तंभ हैं। जब दोनों मिलकर कार्य करें, तभी गांव में सच्ची शांति और व्यवस्था संभव हो सकती है। उन्होंने सरपंचों से अपील की कि वे अपने ग्रामों में किसी भी अवैध गतिविधि या आपराधिक सूचना की जानकारी समय रहते पुलिस को दें ताकि अपराधों को जड़ से खत्म किया जा सके। सम्मेलन में शांति और कानून व्यवस्था बनाए रखने वाले 14 आदर्श ग्राम पंचायत सरपंचों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने अपने गांवों में अनुकरणीय कार्य किए हैं। इस अवसर पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक सिंह ने पुलिस की महत्वपूर्ण योजना ‘समाधान सेल’ और उसके हेल्पलाइन नंबर 94792 20392 के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने सरपंचों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भविष्य में ऐसे सम्मेलन विभिन्न ग्रामों में हो।सम्मेलन में सरपंचों का उत्साह और पुलिस के प्रति विश्वास यह साबित करता है कि जब प्रशासन और जनप्रतिनिधि एक मंच पर आ जाएं, तो किसी भी ग्राम को अपराध मुक्त और सुरक्षित बनाना सिर्फ एक सपना नहीं, हकीकत बन सकता है।


