बलौदा बाजार

बलौदाबाजार हिंसा: फरार आरोपी गिरफ्तार
19-Jun-2025 6:29 PM
 बलौदाबाजार हिंसा: फरार आरोपी गिरफ्तार

बलौदाबाजार, 19 जून। बलौदाबाजार में 10 जून 2024 को हुई तोडफ़ोड़ व आगजनी में पुलिस को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना सिटी कोतवाली एवं साइबर सेल की संयुक्त टीम ने इस घटना में शामिल फरार आरोपी नोबिल नवरंग ग्राम खेरझिटी, थाना पथरिया, जिला मुंगेली को गिरफ्तार कर लिया है।

नोबिल नवरंग घटना के दिन से ही फरार चल रहा था और गिरफ्तारी से बचने के लिए लगातार अपना ठिकाना बदल रहा था। पुलिस द्वारा तकनीकी टीम की सहायता और खुफिया जानकारी के आधार पर आरोपी की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा रही थी। पुख्ता सूचना मिलने पर उसे 17 जून 2025 को गिरफ्तार किया गया।

घटना के बाद अब तक कुल 14 आपराधिक प्रकरण थाना सिटी कोतवाली में दर्ज किए जा चुके हैं, जिनमें से 194 आरोपियों को पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

 पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में फरार आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है। संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है तथा सीसीटीवी फुटेज, वीडियो क्लिप्स, फोटो और गवाहों के बयान के आधार पर पहचान एवं गिरफ्तारी की कार्रवाई चल रही है।

पुलिस विभाग ने आम जनता से भी सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि यदि किसी को फरार आरोपियों के बारे में कोई जानकारी हो, तो वे तत्काल स्थानीय पुलिस को सूचित करें।


अन्य पोस्ट