बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 19 जून। प्रदेशभर में शिक्षा को जनांदोलन का रूप देने और प्रत्येक बच्चे को स्कूल से जोडऩे के उद्देश्य से 16 जून को शाला प्रवेश उत्सव 2025 का शुभारंभ हुआ। इस अवसर पर बलौदाबाजार जिले के शा.उ.मा.वि. डमरू में मनाया गया प्रवेशोत्सव का विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर जनभागीदारी विकास समिति के अध्यक्ष शत्रुहन जायसवाल, ग्राम पंचायत डमरू के सरपंच बंशी लाल साहू, पंच नन्दू चंद्राकर, मनोहर यादव, छत्त राम साहू, बी. आर. श्रेय ने माँ सरस्वती की पूजा अर्चना के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की। तत्पश्चात सभी नव प्रवेश छात्र/छात्राओं को अतिथियों के द्वारा गुलाल लगाकर, मुँह मीठा कराकर, गणवेश एवं किताब प्रदान कर स्वागत किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओं कृपासिंधु बघमार, मनोहर साहू, राजेश साहू, महेंद्र जांगड़े, हेमन्त साहू, सुरेंद्र पैकरा, चंद्रशेखर पटेल, हरीश मिरि, कु. मंजू डहरिया, श्रीमती गायत्री देवांगन, लता वर्मा सहित बड़ी संख्या में छात्र/छात्राएं उपस्थित रहे।


