बलौदा बाजार
भाटापारा, 19 जून। विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर में संकल्प रक्तदाता सेवा संस्थान टिकुलिया छत्तीसगढ़ के तत्वाधान में टिकुलिया के सरकारी स्कूल में आयोजित स्वैच्छिक रक्तदान शिविर में लोगों ने बहुत उत्साह के साथ रक्तदान किया। जिससे 107 यूनिट रक्तदान हुआ।
यह लगातार 5वां वर्ष रक्तदान शिविर है। अब तक 5 हजार यूनिट रक्तदान संस्था के माध्यम से हो चुका है जो मानव सेवा के लिए एक मिशाल है। संस्था पूरे छत्तीसगढ़ में कही भी रक्त की जरूरत हो उपलब्ध कराती है, आज संकल्प रक्तदाता सेवा संस्थान से जुड़े लोगों के अलावा कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों ने भी रक्तदान किया जिसमें प्रमुख रूप से भाटापारा एसडीओपी तारेस साहू, प्रशांत वर्मा, संजय वर्मा, गोविंद वर्मा, सुनीता वर्मा उपस्थित रही। इस शिविर के आयोजन प्रमुख पीलू वर्मा और उनके टीम के साथी लगातार सप्ताह भर से तैयारी में लगे थे जो आज सफल हुआ।


