बलौदा बाजार

6 दिनी एक्यूप्रेशर सुजोक वाइब्रेशन व चुंबकीय चिकित्सा शिविर
17-Jun-2025 4:16 PM
6 दिनी एक्यूप्रेशर सुजोक वाइब्रेशन व चुंबकीय चिकित्सा शिविर

बलौदाबाजार,17 जून।  बलौदाबाजार सर्व ब्राह्मण समाज बलौदाबाजार के तत्वावधान में 6 दिवसीय एक्यूप्रेशर सुजोक वाइब्रेशन एवं चुंबकीय चिकित्सा शिविर का शुभारंभ विप्र वाटिका में दीप प्रज्जवलन के साथ हुआ।  कार्यक्रम का उद्घाटन समाज की मार्गदर्शिका कमला अशोक तिवारी ने किया। अध्यक्ष श्याम शुक्ला, नरेंद्र शुक्ला, सुशील तिवारी, वी.डी. दीवान, राजकुमार तिवारी, राजीव लोचन शुक्ला, शिव नरेश मिश्रा, महिला अध्यक्ष रिचा त्रिवेदी, युवा अध्यक्ष नितेश शर्मा सहित समाज के अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। इस विशेष चिकित्सा शिविर में एक्यूप्रेशर रिसर्च ट्रेंनिंग एंड ट्रीटमेंट संस्था जोधपुर राजस्थान के विशेषज्ञ डॉक्टर वी.आर.चौधरी एवं थैरेपिस्ट डॉ. आर. जाखड़ द्वारा इलाज किया जा रहा हैं। शिविर में बिना दवा के पुराने सर दर्द, आंख, नाक, कान, गला, घुटने का दर्द मोटापा बीपी, शुगर, गैस, लकवा, मानसिक तनाव, सर्वाइकल पेन, बवासीर आदि बीमारियों का इलाज किया जा रहा हैं। शिविर का संचालन सुबह 8 बजे से 12 एवं शाम 4 बजे से 8 तक किया जा रहा हैं। हर मरीज का प्रतिदिन 15 से 20 मिनट का इलाज किया जाएगा।


अन्य पोस्ट