बलौदा बाजार

खबर का असर: स्कूल के किचन शेड पर गिरे पेड़ को हटाने का काम शुरू
17-Jun-2025 4:15 PM
खबर का असर: स्कूल के किचन शेड पर गिरे पेड़ को हटाने का काम शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,17 जून। जिले में ‘छत्तीसगढ़’ की खबर का असर हुआ है। प्रशासन और वन विभाग की टीम ने स्कूल के किचन शेड पर गिरे पेड़ को हटाने का काम शुरू कर दिया है।

 ज्ञात हो कि इस खबर के प्रसारित होने के बाद कलेक्टर दीपक सोनी ने तुरंत संज्ञान लिया। एसडीएम अमित गुप्ता, तहसीलदार राजू पटेल, वन विभाग एसडीओ गोविन्द सिंह मौके पर पहुंचे और स्कूल में गिरे पीपल वृक्ष की पूजा-अर्चना कर उसे हटाने का काम शुरू कराया।

 बीती रात तेज बारिश और आंधी के कारण बलौदाबाजार के गणेशशंकर बाजपेई विद्यालय परिसर में स्थित एक पुराना पीपल का पेड़ अचानक किचन शेड पर गिर गया, जिससे शेड पूरी तरह धराशायी हो गई थी। गनीमत रही कि यह घटना रात में हुई, वरना यदि यह हादसा स्कूल समय के दौरान होता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

 

कई बार शिकायत के बाद भी प्रशासन नहीं ली सुध

जानकारी के अनुसार, स्कूल प्रबंधन ने वर्ष 2023 से ही पीपल के झुकते हिस्से को हटाने के लिए शिक्षा विभाग, वन विभाग और नगर पालिका को कई बार लिखित शिकायतें भेजी थीं, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।

 स्कूल की प्राचार्य अरविंदर कौर ने बताया कि बार-बार आवेदन देने के बावजूद किसी अधिकारी ने गंभीरता नहीं दिखाई। अगर पेड़ स्कूल समय में गिरता तो बड़ा हादसा हो सकता था।

स्कूल में मध्यान्ह भोजन प्रभावित

स्कूल में भोजन बनाने वाली रसोइया ने बताया कि अब किचन शेड पूरी तरह टूट चुका है, जिससे मिड-डे मील योजना के तहत बच्चों के लिए खाना बनाना मुश्किल हो गया है।


अन्य पोस्ट