बलौदा बाजार
नए सत्र में जिले के 1.41 लाख स्कूलों बच्चों को यूनिफॉर्म बांटने की भी तैयारी
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जून। जिले में नए शिक्षा सत्र की शुरुआत बड़े बदलावों और सख्त मॉनिटरिंग व्यवस्था के साथ होने जा रही हैं। राज्य शासन द्वारा पहली बार पाठ्य पुस्तक वितरण में प्रदर्शित लाने के लिए क्यूआर कोड आधारित व्यवस्था लागू की गई हैं। इसके साथ ही यूनिफॉर्म वितरण और नियमित टेस्ट जैसी योजनाओं पर भी जोर दिया जा रहा हैं।
पाठ्य पुस्तक निगम द्वारा प्रकाशित सभी पुस्तकों के पहले 8 से 10 पृष्ठों पर उस विद्यालय की सील लगाना अनिवार्य किया गया है जहां किताबें भेजी गई हैं। इसके बाद मोबाइल ऐप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन करके यह पता लगाया जा सकेगा की किताब किस स्कूल को वितरण की गई थी। इस व्यवस्था का मुख्य उद्देश्य पुस्तकों के वितरण में गड़बड़ी रोकना हैं। यदि किसी पुस्तक की लोकेशन संदिग्ध पाई जाती है या कबाड़ में या किसी निजी व्यक्ति के पास मिले तो क्यूआर कोड के जरिए ट्रैक करके पता चल जाएगा कि वह पुस्तक किस स्कूल को दी गई थी। इससे गड़बड़ी करने वालों पर तत्काल कार्रवाई संभव हो पाएगी। बता दे कि यह कार्रवाई नियम के अनुसार विभाग स्तर पर की जाएगी जिसमें सस्पेंड करने सहित अन्य तरह की कार्यवाही शामिल हैं।
2 लाख के अधिक किताबों की डिमांड पूरी प्रक्रिया डिजिटल
बलौदाबाजार जिले में इस साल कक्षा पहली से लेकर दसवीं तक के बच्चों को 2 लाख 14 हजार पुस्तकों का वितरण किया जाएगा पुस्तकों की पूरी सप्लाई और वितरण की जानकारी मोबाइल ऐप पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। इससे हर साल को कितनी किताबें कब भेजी गई इसकी वास्तविक समय में जानकारी उपलब्ध होगी। शिक्षा विभाग नए सत्र की तैयारी में जुटा हुआ हैं। कक्षा पहली से आठवीं तक के 41 हजार 679 बच्चों को यूनिफॉर्म वितरण की तैयारी पूरी कर ली गई हैं। स्कूल के पहले दिन ही यूनिफॉर्म और पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। इस अवसर पर स्कूलों में शाला प्रवेश उत्सव मनाया जाएगा जिसमें बच्चों का स्वागत तिलक लगाकर किया जाएगा।
मोबाइल ऐप में बारकोड को स्कैन करना होगा
जिला शिक्षा अधिकारी हिमांशु भारती ने बताया कि इस नए सिस्टम को लेकर जिले के अधिकारियों को एक बार ऑनलाइन प्रशिक्षण दिया जा चुका हैं। सबसे पहले पुस्तकों को संकुल केंद्र भेजा जाएगा। इसके बाद स्कूलों तक पहुंचाया जाएगा। पुस्तक जहां जहा जाएगी उसके बारकोड को स्कैन किया जाएगा। इस पूरे काम के लिए मोबाइल एप बनाया गया हैं। इसी एप में पुस्तक के बार कोड को स्कैन करना हैं।
16 से शुरू हो रहा नया सत्र
नया शिक्षा सत्र 16 जून से शुरू हो रहा हैं। इस दिन से जिला के करीब डेढ़ लाख बच्चों को पुस्तकों का वितरण किया जाएगा। शिक्षा विभाग ने इस बार तय किया है की पुस्तक वितरण में गड़बड़ी पाए जाने पर संबंधित शिक्षकों और स्टाफ पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
अब सख्त मॉनिटरिंग होगी
इस पूरे शिक्षा सत्र में शिक्षक और परीक्षा व्यवस्था की नियमित मॉनिटरिंग की जाएगी। बीईओ, सहायक बीईओ और संस्था प्रमुखों को निर्देश दिया गया है कि वे समय-समय पर स्कूलों का निरीक्षण करें और यह सुनिश्चित करें कि सभी व्यवस्था सही ढंग से लागू की जा रही हैं।


