बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 15 जून। जिला बलौदाबाजार में पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के नेतृत्व में दोपहर 12 बजे से प्रथम अपराध समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। इस महत्वपूर्ण बैठक में समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों सहित पुलिस विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में लंबित अपराध, चालान, वारंट, शिकायतों सहित सडक़ सुरक्षा एवं नशा उन्मूलन जैसे अहम विषयों पर एजेंडा-वार समीक्षा की गई।
पुलिस अधीक्षक द्वारा एक वर्ष से अधिक समय से लंबित अपराधों एवं चालानों का अनिवार्य रूप से शीघ्र निराकरण सुनिश्चित करने हेतु स्पष्ट निर्देश दिए गए। साथ ही धारा 363 भादवि, आबकारी अधिनियम व गंभीर अपराधों की विवेचना को 60 से 90 दिवस की निर्धारित समयावधि में पूर्ण कर आरोपियों की गिरफ्तारी सहित प्रकरण न्यायालय में प्रस्तुत करने की हिदायत दी गई।
नशा उन्मूलन हेतु ग्रामों में चलाया जाएगा विशेष अभियान
ग्राम स्तर पर नशे के दुष्प्रभाव को रोकने एवं जनजागरूकता फैलाने के लिए विशेष शिविर आयोजित किए जाएंगे। पुलिस अधीक्षक ने ग्रामवासियों को जोड़ते हुए जागरूकता अभियान चलाने का निर्देश दिया, जिससे युवा पीढ़ी नशे के दलदल से बच सके।सडक़ सुरक्षा को प्राथमिकता , दुर्घटनाजन्य क्षेत्रों में नियमित चालानी कार्रवाई व लाइसेंस निलंबन की प्रक्रिया सुनिश्चित करने के साथ-साथ सडक़ सुरक्षा को लेकर व्यापक जागरूकता अभियान चलाने के निर्देश भी दिए गए। 30 जून 2025 तक जिले में व्यापक फिंगरप्रिंट संग्रह अभियान चलाकर अनाधिकृत व्यक्तियों की पहचान सुनिश्चित करने का भी आदेश दिया गया है।ई-साक्ष्य और निगरानी बदमाशों पर सख्तीपुलिस अधीक्षक ने समस्त प्रकरणों में घटनास्थल से अनिवार्य रूप से ई-साक्ष्य संकलित करने की हिदायत दी। साथ ही गुंडा एवं निगरानी बदमाशों की नई फाइल तैयार कर शीघ्र मुख्यालय भेजने के निर्देश भी दिए।जनभागीदारी को मिला सम्मान समाधान शिकायत हेल्पलाइन के माध्यम से अपराध की सूचना देकर रोकथाम में योगदान देने वाले दो जागरूक नागरिक सोना राम एवं पुनेश्वर नाथ मिश्रा को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। पुलिस अधीक्षक ने उनकी जागरूकता की सराहना करते हुए आम नागरिकों से भी इसी प्रकार सहयोग की अपील की।
अधिकारियों एवं कर्मचारियों का सम्मान
अपराधियों की धरपकड़, बेहतर पुलिसिंग, यातायात व्यवस्था एवं नशा-मुक्ति जागरूकता हेतु वॉलीबॉल व बास्केटबॉल प्रतियोगिता के सफल आयोजन में विशेष योगदान देने वाले 12 अधिकारियों एवं कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें प्रमुख रूप से अमृत कुजूर (उप पुलिस अधीक्षक, यातायात), निरीक्षक रितेश मिश्रा, निरीक्षक केसर पराग बंजारा, निरीक्षक के.सी.दास, उप निरीक्षक प्रियेश जॉन, आरक्षक अभिनव चौबे सहित अन्य कर्मचारियों का नाम शामिल है।
इस बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार अभिषेक सिंह, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भाटापारा हेमसागर सिदार, एसडीओपी तारेश साहू, यातायात डीएसपी अमृत कुजूर, बलौदाबाजार डीएसपी राजेश श्रीवास्तव, अजाक डीएसपी अपूर्वा क्षत्रिय सहित अन्य अधिकारीगण एवं समस्त थाना-चौकी प्रभारी उपस्थित थे।


