बलौदा बाजार

संभब ट्यूब प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग
15-Jun-2025 4:04 PM
संभब ट्यूब प्राइवेट लिमिटेड की जनसुनवाई को निरस्त करने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भाटापारा /सिमगा, 15 जून। ब्लाक मुख्यालय सिमगा से 12 किलोमीटर दूर ग्राम केसदा में संभव ट्यूब स्टील प्राइवेट लिमिटेड उद्योग को लगाने के लिए पर्यावरण विभाग द्वारा 16 जून को  ग्राम नेवधा में जनसुनवाई का आयोजन किया गया है।

आयोजना स्थल मे विशाल पंडाल एवं डोम लगाने तैयारी की जा रही है।जिसका पता चलते ही ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखने को मिल रहा है। सभी आस पास के दर्जनों गांव जिसमें केसदा, रिंगनी, हथबंद, नेवधा, उड़ेला, भैंसा, कुकराचुंदा, खपरीकला के ग्रामीण संयंत्र का भारी विरोध कर रहे हंै।

 ग्रामीणों के साथ बहुजन आंदोलन पार्टी भी है। संयंत्र के लिए बहुजन आंदोलन पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली के नेतृत्व में  शुक्रवार को कलेक्टर के नाम एसडीएम सिमगा अंशुल वर्मा एवं  तहसीलदार अनिरुद  मिश्रा  को ज्ञापन सौंपा है।

 प्रदेश अध्यक्ष श्री अली ने बताया कि सिमगा क्षेत्र में सिलतरा के सारे फैक्ट्रियों को नए  सिरे से स्थापित किया जा रहा है। जो आज सिलतरा की स्थिति है वही स्थिति  यहां भी होने वाली है। सारे उद्योगों को पानी भी चाहिए इसके लिए शिवनाथ नदी से पाईप लाईन बिछाया जा रहा है।

अली ने बताया कि क्षेत्र के लोगों ने इस साल पहली बार देखा कि जीवन दायिनी शिवनाथ नदी को पहली बार सुखते हूए देखा।  ऐसी परिस्थिती में किसानो की खेती पर इसका बुरा प्रभाव पड़ेगा।


अन्य पोस्ट