बलौदा बाजार

वन विभाग ने अवैध ईमारती लकड़ी किया जब्त
15-Jun-2025 3:50 PM
वन विभाग ने अवैध ईमारती लकड़ी किया जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 बलौदाबाजार,15 जून। वन विभाग ने  क़ोसोनाखान परिक्षेत्र में सर्च के दौरान एक बाड़ी में रखे 67 नग चिरान मूल्य लगभग 50 हजार जब्त किया गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार परिक्षेत्र सोनाखान ग्राम चिखली में सर्च के द्वारा तिलक राम कर्ष के घर एवं बाड़ी में तलाशी किया गया। तलाशी के दौरान सागोन एवं बीजा चिरान 67नग अवैध रूप से रखा हुआ पाया गया।परिक्षेत्र सहायक सोनाखान,नवागाव एवं वन कर्मचारियों तथा सुरक्षा श्रमिकों द्वारा तलाशी किया गया जब्त वनोपज की अनुमानित क़ीमत 50000 पचास हजार रूपये है। अभियुक्त के खिलाफ भारतीय वन अधिनियम 1927 के अंतर्गत कार्यवाही किया गया है।  

वनमंडलाधिकारी गणवीर धम्मशील ने वन्य प्रेमियों व नागरिकों से अपील की है कि वे वनों और वन्य प्राणियों के संरक्षण के लिए अवैध कटाई, अवैध शिकार अन्य अपराधों को रोकने के लिए वन विभाग को तत्काल सूचित करे।

कार्रवाई के दौरान एससीएफओ योगेश कुमार साहू, बीएफओ खगेश्वर ध्रुव, मुकुल बघेल, बुद्धेश्वर दिवाकर तथा सुरक्षा श्रमिक एवं स्थानीय ग्रामीण मौजूद थे।


अन्य पोस्ट