बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 13 जून। साहित्यिक सांस्कृतिक शोध संस्था मुम्बई, श्री सनातन धर्म प्रतिनिधि सभा एवं श्री सनातन धर्म ब्राह्मण सभा फिजी के संयुक्त तत्वावधान में 26 मई से 6 जून तक अंतरराष्ट्रीय रामायण - रामलीला का सफल आयोजन किया गया। जिसमें उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए फिजी के उप प्रधानमंत्री बिमान प्रसाद के करकमलों से केशव राम साहू को उत्कृष्ट संगीत, अंतरराष्ट्रीय पाश्र्व गायक डॉ. ललित सिंह ठाकुर को उत्कृष्ट रामलीला निर्देशन, हरिचरण दास वैष्णव को उत्कृष्ट अभिनय के लिए तथा खुमान सिंह वर्मा को उत्कृष्ट अभिनय के लिए सम्मान प्रदान किया गया।
टीम के सभी कलाकारों को सांसद के करकमलों से सम्मानित किया गया।
डॉ. जगदीश ‘हीरा ’ साहू ने बताया कि श्री राम की असीम कृपा और हमारा सौभाग्य है कि हम इस 17 सदस्यीय टीम में अपना शत प्रतिशत योगदान देते हुए इस महायज्ञ में सहभागी रहे। इस पुनीत कार्य में 21 मई से 9 जून तक 20 दिनों में लगभग 30000 किमी, जिसमें 34 घण्टे की हवाई यात्रा (लगभग 26060 किमी) तथा 8 घण्टे की जल यात्रा (लगभग 100 किमी ) की यात्रा कर 14 दिन तक फिजी में रहकर, फिजी के विभिन्न शहरों में 9 दिन तक अनवरत रामलीला की प्रस्तुति में सहभागी रहे।हम उन सभी संगठनों/संस्थाओं एवं लोगों के भी आभारी हैं, जिन्होंने फिजी में एक सफल एवं सार्थक कार्यक्रम के लिए प्रत्यक्ष या अप्रत्यक्ष रूप से हमारी मदद की।
हम प्रो. डॉ. प्रदीप कुमार सिंह एवं उनकी पूरी टीम को सफल एवं सार्थक अंतरराष्ट्रीय रामलीला नाटक की योजना बनाने, आयोजन करने एवं उसे क्रियान्वित करने के लिए बधाई देते हैं, जिसका प्रसारण फिजी, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, अमेरिका एवं विश्व के विभिन्न देशों में रेडियो सरगम के माध्यम से किया गया।
उक्त कार्यक्रम डॉ. प्रदीप कुमार सिंह के दिशानिर्देश में, डॉ. सतीश कन्नौजिया के संयोजन में हुआ। जिसमें अंतरराष्ट्रीय पाश्र्व गायक डॉ. ललित सिंह ठाकुर, डॉ. जगदीश ‘हीरा ’ साहू, डॉ. वीणा कुमारी, डॉ. भगवती प्रसाद उपाध्याय, डॉ. अरुणा पाठक, डॉ. वीणा साहू, डॉ. अफसाना खान, राजकुमार चौधरी, सत्यनारायण (सत्तू) पटेल, केशव राम साहू, हरिचरण दास वैष्णव, चन्द्रप्रभा ध्रुव, नारायण निषाद, लक्ष्मी प्रसाद साहू, खुमान सिंह वर्मा आदि कलाकार सम्मिलित हुए। इस उपलब्धि हेतु इष्टजनों, मित्रों तथा शुभचिंतकों ने शुभकामनाएं दी है।


