बलौदा बाजार

अहमदाबाद विमान हादसा: विधायक इन्द्र साव ने जताया दु:ख
13-Jun-2025 4:31 PM
अहमदाबाद विमान हादसा: विधायक इन्द्र साव ने जताया दु:ख

भाटापारा, 13 जून। अहमदाबाद में गुरुवार की दोपहर में हुए विमान हादसे पर विधायक इन्द्र साव  ने गहरा दु:ख व्यक्त किया है और  घटना में मृतकों के प्रति गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए घायलों के शीघ्र स्वास्थ लाभ की कामना की है। उन्होंने कहा कि इस हृदय विदारक हादसे में भारतीयों सहित ब्रिटिश, पुर्तगाली और कनाडाई नागरिकों की दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु अत्यंत पीड़ादायक है। ईश्वर से प्रार्थना है कि दिवंगत आत्माओं को शांति प्रदान करें और उनके परिजनों को इस अपार दु:ख को सहने की शक्ति दें। साथ ही सभी घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करता हूँ।


अन्य पोस्ट