बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 13 जून। अल्ट्राटेक सीमेंट लिमिटेड, रावन सीमेंट वक्र्स, सीएसआर द्वारा कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व की सतत आजीविका पहल के अंतर्गत 12 जून को ग्रामीण युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से भारी मोटर वाहन प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन सयंत्र प्रमुख नूगुरी केशव एवं मानव संसाधन प्रमुख करण मिस्त्री के मार्गदर्शन में किया गया।
कार्यक्रम के दौरान एडमिन/सिक्योरिटी/सीएसआर प्रमुख संजीव मिश्रा, लाजिस्टिक प्रमुख अमिया पात्रो ने हरि झंडी दिखाकर कार्यक्रम की शुरुआत की तथा लाजिस्टिक अधिकारी प्रकाश जेना की गरिमामयी उपस्थिति रही। एक्सीलेंस ड्राइविंग ट्रेनिंग इंस्टीट्यूट से प्रशिक्षक नीलेश साहू, मनीष बेहरा, मुरलीधर गोडेश्वर तथा अरुण कुमार सोनी शामिल रहे।
कार्यक्रम को सफल बनाने में सी एस आर अधिकारी ज्योत्सना पति एवं रंजय पाण्डेय तथा टीम से सुरेन्द्र यादव, द्वारिका वर्मा, ताराचंद वर्मा, जानकी यादव, हेमलता ध्रुव, रमा वर्मा, टोपेश्वर मानिकपुरी तथा नीरा वर्मा की भूमिका रही।
इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण युवाओं को स्वरोजगार के लिए सक्षम बनाना हैए ताकि वे आत्मनिर्भर बनकर सामाजिक और आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।


