बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 12 जून। पुलिस चौकी करहीबाजार के तहत ग्राम बिटकुली में 6 आरोपियों को मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक भावना गुप्ता के निर्देशन में त्वरित की गई। गाली देने से मना करने पर प्रार्थी के साथ आरोपियों ने मारपीट की थी और जान से मारने की धमकी दी थी।
पुलिस के अनुसार, 7 जून को प्रार्थी भीषम यदु अपने चाचा शत्रुहन यदु के साथ मोटरसाइकिल से अपने घर लौट रहा था। ग्राम खपरी खार बोर बाड़ी से जब वह ग्राम बिटकुली के नहर पुलिया के पास पहुंचा, तो देखा कि कुछ लोग सडक़ पर बैठकर शराब पी रहे थे और गाली-गलौज कर रहे थे। प्रार्थी ने इनसे गाली देने से मना किया, जिसके बाद सभी आरोपियों ने एकजुट होकर उसे गाली दी और हाथ-मुक्का, लोहे के चूड़े से मारपीट की। आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी भी दी।
प्रार्थी की शिकायत पर पुलिस ने धारा 296, 115(2), 351(2), 118(1), 191(2) बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया। जांच के दौरान सभी 06 आरोपियों को हिरासत में लिया गया। पूछताछ में आरोपियों ने अपनी गलती स्वीकार करते हुए प्रार्थी के साथ मारपीट और धमकी देना स्वीकार किया।
गिरफ्तार आरोपियों में शाबीर मोहम्मद, सफी मोहम्मद, मनहरण धु्रुव, इंद्र कुमार ध्रुव चारों निवासी बिटकुली कमलेश महंती, गोपाल उफऱ् गोवर्धन जायसवाल दोनों निवासी पाटन, थाना भाटापारा ग्रामीण शामिल हैं।
इन सभी आरोपियों को पुलिस ने न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है। अब उन्हें जिला जेल बलौदाबाजार में निरुद्ध कर दिया गया है। पुलिस चौकी करहीबाजार की ओर से यह कार्रवाई त्वरित और निर्णायक कदम के रूप में की गई है।


