बलौदा बाजार

कलश यात्रा के साथ भूतेश्वर नाथ का पुनस्र्थापना महोत्सव शुरू
08-Jun-2025 7:00 PM
कलश यात्रा के साथ भूतेश्वर नाथ का पुनस्र्थापना महोत्सव शुरू

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 8 जून। बलौदाबाजार जिले के सोनपुरी स्थित बाबा भूतेश्वर नाथ मंदिर में कलश यात्रा के साथ भगवान भूतेश्वर नाथ का पुनस्र्थापना महोत्सव शुरू हुआ।

सैकड़ों पूर्व वर्ष स्थापित मंदिर का नवनिर्माण कर भगवान भूतेश्वर नाथ की स्थापना वहां की जा रही है। तीन दिनों तक आयोजित इस कार्यक्रम में भक्ति संगीत से भक्त झूमेंगे, वहीं नए मंदिर में भगवान जी को स्थापित किया जाएगा कार्यक्रम के शुभारंभ पर महिलाओं ने नगर में कलश यात्रा निकाली और जल लेकर सोनपुरी स्थित मंदिर क्षेत्र में पहुंची। 7, 8, 9 जून को आचार्य गणों द्वारा वैदिक मंत्रों के साथ तीन दिन तक विशेष पूजा अर्चना कर भगवान शिव की साध्य पुनस्र्थापना का अनुरोध कर 9 जून को विधि विधान के साथ स्थापित किया जाएगा। शिवभक्तों में उत्साह का माहौल है और तैयारी में भूतेश्वर नाथ मंदिर समिति के सदस्य शामिल हैं।


अन्य पोस्ट