बलौदा बाजार
डायरिया जांच करने 12 डॉक्टरों की टीम बिटकुली में, क्लोरीन छिडक़ाव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 7 जून। बलौदाबाजार जिले के सुहेला तहसील के बिटकुली गांव से डायरिया के 30 मरीज सामने आए। इनमें 4 साल से लेकर 70 पार वाले मरीज शामिल हैं। गर्भवती भी हैं। सुहेला सीएचसी में इलाज चल रहा हैं।
मामले में स्वास्थ्य अमले की नाकामी पर ‘छत्तीसगढ़’ ने शुक्रवार को प्रमुखता से खबर छपी थी। इसके बाद अफसर हरकत में आए और शुक्रवार को ही 12 डॉक्टरों की टीम गांव भेजी गई। ये कैंप लगाकर डायरिया जांच रहे हैं। गलियों, गंदी, नालियों, सरकारी दफ्तरों के पीछे और खुले शौचायलयों में क्लोरीन का छिडक़ाव भी किया हैं।
ज्ञात हो कि बिटकुली में डायरिया ने तीन दिन में ही गंभीर रूप ले लिया था। पहले लोगों ने लोकल जुगाड़ और झोलाछापों से इलाज लिया। बात बिगड़ी। एक ही घर से दो-तीन मरीज निकलने लगे, तब सुहेला अस्पताल पहुंचे। अस्पताल में भर्ती मरीजों में बच्चों बुजुर्ग और गर्भवती समेत 30 ग्रामीण शामिल हैं।
शुक्रवार को गांव से पानी का सैंपल लिया तो उसे जांच के लिए अगले दिन भेजा। अमले की खामियां उजागर होने के बाद डॉ. पारस पटेल ने शुक्रवार को गांव में शिविर लगाने डॉक्टरों की टीम भेजी हैं। गांव के सरकारी स्कूल में कैंप लगाकर जांच और इलाज किया जा रहा हैं। वहीं विभाग ने शुक्रवार को एक बार फिर गांव के अलग-अलग जगह से पानी के सैंपल कलेक्शन किए हैं। डायरिया फैलने का सोर्स पता करने के लिए गांव में कई और जगह पर भी जांच की गई।


