बलौदा बाजार

चावल उत्सव: हितग्राहियों को मिला तीन माह का एकमुश्त चावल
07-Jun-2025 4:26 PM
 चावल उत्सव: हितग्राहियों को मिला तीन माह का एकमुश्त चावल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 7 जून। राज्य शासन द्वारा राशनकार्डधारी परिवारों को जून, जुलाई और अगस्त का चावल एक साथ प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। इस विशेष अवसर पर राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में 1 से 7 जून तक चावल उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इसी कड़ी में ग्राम पंचायत लकडिय़ा,कुकदा, सैहा उचित मूल्य दुकान में वरिष्ठजनों के उपस्थिति में चावल उत्सव मनाया गया। सभी पात्र हितग्राहियो क़ो तीन महीने का चावल दिया गया।

उल्लेखनीय है कि राज्य सरकार बरसात के मौसम में हितग्राहियो को सुविधा प्रदान करने के उद्देश्यनसे बरसात पूर्व तीन माह का चावल एक मुश्त देने का निर्णय लिया है।चावल उत्सव के दौरान सम्बधित विभाग के अधिकारी और कर्मचारी हितग्राहियों को सुगमता से चावल वितरित करने के लिए विशेष प्रयास करेंगे। इस अवसर पर हितग्राहियों को अपने नजदीकी राशन दुकान पर जाकर चावल प्राप्त करने का आग्रह किया जा रहा है।


अन्य पोस्ट