बलौदा बाजार

पूर्व सीएम ने भाजपा सरकार पर हमला बोला
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 6 जून। पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने बलौदाबाजार जिले के रेस्ट हाउस पालरी में आयोजित एक प्रेस वार्ता के दौरान प्रदेश की भाजपा सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने सरकार की नई शराब नीति को सामाजिक पतन की ओर धकेलने वाला निर्णय बताते हुए कहा कि जहां देशी शराब दुकान हैं, वहां विदेशी शराब दुकान खुलेगी. उसके बाद अलग से प्रीमियम शॉप भी खुलेगा।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कसडोल विधानसभा क्षेत्र की पूर्व विधायक शकुन्तला साहू की माता के दशगात्र कार्यक्रम में शामिल होने पहुंचे थे। उन्होंने भाजपा पर व्यवस्थित नशा फैलाने का आरोप लगाया और कहा कि यह सिर्फ शराब नहीं बल्कि समाज की चेतना को खत्म करने की साजिश है।
भूपेश बघेल ने गहरी चिंता जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश में शिक्षा को प्राथमिकता देने के बजाय स्कूलों को बंद किया जा रहा है, जबकि शराब दुकानों की संख्या दिन ब दिन बढ़ रही है।
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा-हमारी सरकार ने नई स्कूलें खोली थीं, बंद स्कूलों का जीर्णोद्धार किया था, लेकिन आज हालात उलटे हैं. गांव के बच्चे स्कूल जाने की बजाय शराब दुकानों के सामने बैठने को मजबूर हैं।
भूपेश बघेल ने आरोप लगाया कि भाजपा की नीति ‘मुनाफे पर आधारित’ है, जिसमें आम जनता की नैतिकता, स्वास्थ्य और भविष्य की कोई चिंता नहीं है। भाजपा ने छत्तीसगढ़ के गांवों को नशे का अड्डा बना दिया है। अब यह सिर्फ व्यापार नहीं, बल्कि सामाजिक अपराध बनता जा रहा है।
भूपेश बघेल ने कहा कि कांग्रेस की सोच हमेशा गांव, गरीब और शिक्षा को प्राथमिकता देने की रही है। उन्होंने गोधन न्याय योजना, राजीव गांधी किसान न्याय योजना, स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी स्कूल जैसी योजनाओं का जिक्र किया। भूपेश बघेल ने कहा कि ‘हमने गांव में गोबर खरीदी, स्कूल खोले और किसानों को समर्थन मूल्य दिलाया और भाजपा सरकार ने बदले में शराब की बोतलें थमा दीं। जनता सब देख रही है, और समय आने पर जवाब देगी’।