बलौदा बाजार

माहेश्वरी बिल्डकॉन का कैबिनेट मंत्री वर्मा व नपा अध्यक्ष अशोक जैन ने किया शुरू
06-Jun-2025 4:22 PM
माहेश्वरी बिल्डकॉन का कैबिनेट मंत्री वर्मा व नपा अध्यक्ष अशोक जैन ने किया शुरू

बलौदा बाजार, 6 जून। रायपुर रोड में नए भवन व वास्तु सम्बंधित कार्य हेतु माहेश्वरी बिल्डकॉन का कैबिनेट मंत्री टंकराम वर्मा के द्वारा फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

 इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष अशोक जैन, विजय केसरवानी सहित माहेश्वरी परिवार के लोग उपस्थित थे । माहेश्वरी बिल्डकॉन फर्म में भवन निर्माण से संबंधित आर्किटेक्ट, घर दुकान फेक्ट्री नक्शा, वास्तु निवारण, वैल्यूएशन, स्ट्रक्चर कंस्ट्रक्शन, डायवर्सन, एवं भवन निर्माण के नक्शा बनाए जाने हेतु फर्म का शुभारंभ किया गया है। इस अवसर पर आयुष महेश्वरी, अरुण माहेश्वरी, गार्गी माहेश्वरी,मैत्री माहेश्वरी सहित अन्य जन प्रतिनिधि व नगरवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट