बलौदा बाजार

कृषि तकनीक व उन्नत कृषि की दी गई जानकारी
02-Jun-2025 9:15 PM
कृषि तकनीक व उन्नत कृषि की दी गई जानकारी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 जून।
विकसित कृषि संकल्प अभियान के दूसरे दिन शुक्रवार क़ो विकासखंड बलौदाबाजार के सहकारी समिति तिल्दा एवं सीरियाडीह,पलारी के अमेरा एवं छेरकापुर, कसडोल के बोरसी एवं मुढ़ीपार में विकसित क़ृषि संकल्प शिविर क़ा आयोजन किया गया। शिविर में क़ृषि वैज्ञानिक़ो ने किसानों से सीधा संवाद करते हुए  क़ृषि तकनिकों और उन्नत क़ृषि के बारे में विस्तार से जानकारी दी । शिविर में 848 कृषक, 49 जनप्रतिनिधि और विभागीय अधिकारी कर्मचारी शामिल हुए।

 

किसानों क़ो धान की कतार बोनी,पेड़ी ट्रांसप्लांटऱ से रोपाई तथा सोयाबीन की बीबीएफ पद्धति एवं उन्नत फ़ार्म मशीनरी का उपयोग जैसे विषयो में किसानों क़ो प्रशिक्षित किया गया। पराली जलाने से होने वाले नुकसान से किसानों क़ो अवगत कराते हुए मल्चर यन्त्र का प्रदर्शन भी किया गया। शिविर में किसानों क़ो प्राकृतिक एवं जैविक खेती,मृदा स्वास्थ्य कार्ड के अनुसार संतुलित उर्वरक के उपयोग, क़ृषि ड्रोन के माध्यम से उर्वरक छिडक़ाव और आधुनिक क़ृषि यंत्रों के उपयोग कि जानकारी दी गई। कृषि विज्ञान केंद्र एवं ईफको के सहयोग से ड्रोन का लाईव प्रदर्शन कर किसानों क़ो इसकी कार्यप्रणाली से अवगत कराया गया। शिविर में विशेष रूप से फसल चक्र परिवर्तन, फसल बीमा योजना, किसान क्रेडिट कार्ड, आयल पॉम एग्रीस्टेक योजना,पराली प्रबंधन एवं जल संरक्षण तकनिकों पर विस्तार से चर्चा की गई। इस दौरान किसानों क़ो बीज़, उर्वरक और अन्य क़ृषि आदान सामग्री का वितरण किया गया।


अन्य पोस्ट