बलौदा बाजार

3 गाडिय़ों में भिड़ंत, फंसे कार ड्राइवर की मौत, पांच गंभीर
22-May-2025 8:25 PM
3 गाडिय़ों में भिड़ंत, फंसे कार ड्राइवर की मौत, पांच गंभीर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 22 मई। रायपुर-बलौदाबाजार मुख्य मार्ग पर पलारी थाना क्षेत्र के अंतर्गत संडी और कोदवा रायपुर गांव के बीच बुधवार रात करीब 9 बजे एक भीषण सडक़ हादसा हो गया। हादसे में एक ट्रेलर, माजदा और एक कार की आपस में भिड़ंत हो गई, जिसके बाद ट्रेलर और कार में आग लग गई। इस हादसे में कार के ड्राइवर की मौके पर ही जलकर मौत हो गई, जबकि कार में सवार एक ही परिवार के पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं।

प्रत्यशदर्शियों के अनुसार माजदा रायपुर से बलौदाबाजार की ओर आ रही थी, तभी विपरीत दिशा से आ रही ट्रेलर से उसकी आमने-सामने की भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों वाहन सडक़ पर पलट गए। इसी दौरान रायपुर की ओर से आ रही एक कार अनियंत्रित होकर ट्रेलर के पीछे जा भिड़ी। भिड़ंत के तुरंत बाद कार और ट्रेलर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली की कार में बैठे लोग बाहर निकालने की कोशिश करने लगे।

कार में सवार मोहन भारद्वाज, उसके पुत्र मोनू भारद्वाज और रिश्तेदार तोपचंद भारद्वाज समेत परिवार के अन्य सदस्य किसी तरह से बाहर निकलने में कामयाब हुए, लेकिन कार ड्राइवर सेवक साहू निवासी गोड़ा बाहर नहीं निकल पाया और कार में जिंदा जल गया।

यह हादसा उस वक्त हुआ जब यह परिवार अस्पताल से लौट कर घर की ओर जा रहा था और घर महज 500 मीटर की दूरी पर था। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस तहसीलदार और प्रशासन की टीम मौके व दमकल की गाड़ी भी पहुंच चुकी थी। हालांकि आग पर काबू पाने में 1 घंटे से ज्यादा समय लग गया।

 हादसे के चलते सडक़ पर लंबा जाम लग गया। जिससे यातायात पूरी तरह ठाप हो गया। घायलों को तत्काल अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं जहां उनका उपचार चल रहा हैं। वहीं माजदा का ड्राइवर भी घायल हुआ है, जिससे गंभीर चोटे आई हैं और अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं।


अन्य पोस्ट