बलौदा बाजार
डीलर और एजेंसी की धीमी रफ्तार से लोग परेशान
डेडलाइन के बाद भी तेज नहीं हुआ जिले में एचएसआरपी अभियान
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 19 मई। वर्ष 2019 से पहले रजिस्टर हुए वाहनों में लगी नंबर प्लेट को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में कन्वर्ट करने की मियाद 30 अप्रैल को खत्म हो चुकी है। नई गाइडलाइन जारी नहीं की गई है।
जिले में लगभग 79 हजार वाहन है, लेकिन अब तक मात्र लगभग 5500 लोगों ने ही एजेंसी डीलर या सीजी ट्रांसपोर्टर की वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन कराया है। 1500 के करीब लोगों को नंबर प्लेट मिली हैं। जिले में राज्य से तय एक एजेंसी कम कर रही है 19 डीलर हैं लेकिन सर्वर स्लो होने के कारण काम धीमा हैं। यदि यही रफ्तार रही तो 4 महीने में भी नंबर प्लेट बदली करना मुश्किल होगा। एचएसआरपी यानी हाई सिक्योरिटी रजिस्ट्रेशन प्लेट लोगों के लिए सर दर्द बन गया हैं।
जिले के परिवहन विभाग के मुताबिक 2019 से पहले रजिस्टर्ड वाहनों की संख्या 79 हजार के करीब हैं। इन सभी वाहन मालिको को अपनी बाइक, कार, कमर्शियल या किसी भी तरह के वाहन का नंबर प्लेट हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट में तब्दील करना पड़ेगा। इसके लिए परिवहन विभाग का दफ्तर मिलकर 20 पॉइंट्स बनने का दावा किया गया है लेकिन रफ्तार धीमा है।
जिला परिवहन अधिकारी सी.एल. देवांगन ने बताया कि जिले में 19 ऑटोमोबाइल डीलर्स हैं। अपने जिस कंपनी की गाड़ी खरीदी हुई है उसके डीलर के पास जाकर एचएसआरपी लगवा सकते हैं। एक एजेंसी भी यह काम कर रही हैं। शासन से 6 मोबाइल की में मांगी गई है ताकि लोगों की नंबर प्लेट बदली जा सकें। यातायात पुलिस को और रायपुर उडऩदस्ते को हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट नहीं लगाने वालों पर कार्यवाही के लिए पत्र लिखा गया हैं।
आरटीओ दफ्तर के कर्मचारी बताते हैं कि रोज लगभग 100 से अधिक लोग एचएसआरपी से संबंधित जानकारी के लिए आते हैं। वहीं आरटीओ एजेंट्स बताते हैं कि राज्य भर से लोगों को लाग इन करने से सर्वर धीमा हो गया हैं। लोगों को देर तक इंतजार करना पड़ता है या प्रोसेस फेल हो जाता हैं जिससे लोग परेशान होकर चले जाते हैं। मोबाइल ऑटोमोबाइल शोरूम स्टाफ को पुराने कस्टमर की नंबर प्लेट बदलने में ज्यादा रुचि नहीं हैं।
दूसरे राज्य की पासिंग गाडिय़ों के लिए समस्या
टैक्स बचाने या वेटिंग लिस्ट लंबी होने के कारण कुछ लोग दूसरे राज्यों में अपने रिश्तेदार के एड्रेस पर गाडिय़ों खरीदते हैं। दर्जनभर से अधिक सीमेंट संयंत्र स्थापित होने के कारण बलौदाबाजार औद्योगिक जिला है ऐसे में यहां बड़ी तादाद नौकरी पैशा या व्यवसाययों की भी है जिसके पास ओडिशा, झारखंड, यूपी, बिहार, महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश राज्य में रजिस्टर्ड वाहन है ऐसे लोगों के लिए परेशानी हैं। ऑडियो अधिकारी देवांगन ने कहा कि हम सिर्फ छत्तीसगढ़ राज्य में पंजीकृत वाहनों को ही एचएसआरपी दे सकते हैं। हर राज्यों के अपने नियम या एचएसआरपी गाइडलाइन वाहन स्वामी को अपने स्तर पर पता करना पड़ेगा।
आप घर से भी कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन, भरनी होगी डिटेल
सीजी ट्रांसपोर्ट डिपार्मेंट का पोर्टल खोलने पर एचएसआरपी ऑनलाइन बटन पर जाकर घर बैठे रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता हैं। इसके लिए आवेदन नजदीकी लोकेशन चुन सकता है जहां रजिस्ट्रेशन डिटेल के साथ जाकर एचएसआरपी हासिल की जा सकती हैं।
इसमें होम डिलीवरी का ऑप्शन भी चुन सकते हैं नंबर प्लेट घर पर डिलीवरी कर दी जाएगी।


