बलौदा बाजार

ऑनलाइन ठगी, एसपी से शिकायत
18-May-2025 8:18 PM
ऑनलाइन ठगी, एसपी से शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार, 18 मई। बलौदाबाजार जिले के ग्राम रामपुर निवासी अमरनाथ जगत ने ऑनलाइन ठगी का शिकार होने के बाद पुलिस अधीक्षक बलौदाबाजार को एक लिखित शिकायत सौंपकर आरोपी कंपनी के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की मांग की है।

शिकायतकर्ता अमरनाथ जगत ने अपने पत्र में उल्लेख किया है कि वह शुगर, बी.पी. और सिकलिंग जैसी गंभीर बीमारियों से पीडि़त हैं, जिसके चलते उन्होंने भारत आयुर्वेदिक रिसर्च सेन्टर, बेंगलुरु से ऑनलाइन दवाइयां मंगवाई थीं।  इसी क्रम में 23 अप्रैल 2025 को उन्हें उक्त कंपनी की ओर से एक पत्र प्राप्त हुआ, जिसमें उन्हें बताया गया कि उनका नाम ‘लकी ड्रॉ’ में निकला है और उन्हें कार या नगद 8,90,000 की राशि दी जाएगी। अमरनाथ ने कार लेने के बजाय नगद राशि लेने की इच्छा जताई। इसके बाद कंपनी द्वारा दिए गए मोबाइल नंबरों से संपर्क करने पर उनसे अलग-अलग तिथियों में विभिन्न बहानों जैसे रजिस्ट्रेशन शुल्क, जीएसटी चार्ज इत्यादि के नाम पर कुल 88,950 की ऑनलाइन वसूली की गई। रकम जमा करने के बाद भी उन्हें न तो कोई नगद राशि दी गई और न ही कार। उल्टा अब उनसे और पैसे मांगे जा रहे हैं।

अमरनाथ जगत ने अपनी शिकायत में कंपनी द्वारा भेजे गए व्हाट्सएप संदेशों, चेक की प्रतिलिपि, और ऑनलाइन भुगतान की रसीदें भी संलग्न की हैं।

पीडि़त ने पुलिस अधीक्षक से अपील की है कि भारत आयुर्वेदिक रिसर्च सेंटर के संचालक एवं उनके मातहत कर्मचारियों के विरुद्ध धोखाधड़ी की रिपोर्ट दर्ज कर उन्हें शीघ्र गिरफ्तार किया जाए और उचित दण्डात्मक कार्यवाही की जाए।

नगर निरीक्षक, थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार को भी दी गई प्रतिलिपिइस प्रकरण की एक प्रतिलिपि स्थानीय थाना सिटी कोतवाली बलौदाबाजार को भी भेजी गई है।


अन्य पोस्ट