बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 16 मई। पालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने कहा कि नगर पालिका क्षेत्रान्तर्गत नगर में विकास कार्यों को लेकर जन सामान्य के मध्य भ्रम की स्थिति निर्मित की जा रही है, जो कि उचित नहीं है।
नगरपालिका अध्यक्ष अशोक जैन ने प्रेस को जारी बयान में साफ तौर पर कहा कि पिपरहा तालाब के समीप का पैठू पूर्व में बहुत बड़ा था, इसके आसपास भारी संख्या में अतिक्रमण होने से वर्तमान में पैठू के स्थान पर एक डबरी नुमा गड्ढा रह गया है जिस पर गन्दा पानी भरा रहता है व घरों के नाली का निस्तारी पानी के जमा होने से आसपास का वातावरण प्रदूषण युक्त रहता है, साथ ही मच्छर एवं गंदगी पनप रही है जिससे आसपास के वार्डवासियों को बदबू एवं प्रदूषित वातावरण में रहने मजबूर होना पड़ता है , जिससे कभी भी गंभीर बिमारी पनप सकती है। इस पर विचार करते हुए तालाब खनन की मिट्टी से उक्त डबरी को पाटने के लिए मोहल्ले वासियों के द्वारा ही कीये गई मांग के अनुरूप ही उक्त कार्य किया जा रहा है,इसके साथ ही उक्त पैठू भूमि पर मोहल्लेवासियों के लिए छ_ी, जन्मदिन व मोहल्ले में मांगलिक कार्यक्रमों के आयोजन हेतु सामुदायिक भवन के निर्माण की भी मांग लिखित में की गई है इसलिए उक्त पैठू नुमा गड्ढे को मिट्टी से भरा जा रहा था,
नया बस स्टैंड में व्यावसायिक परिसर निर्माण के आरोपो को भी खारिज करते हुए अशोक जैन अध्यक्ष नगरपालिका ने कहा कि स्थानीय नया बस स्टैंड के सौंदर्यीकरण एवं अन्य विकास के कार्य कराए जाने के लिए कार्य योजना तैयार की गई थी यात्रियों के लिए लाइटों व पेयजल की सुविधा बैठने की व्यवस्था रहेगी व नया बस स्टैंड में यात्रियों की सुविधा में कोई कमी नहीं होगी बल्कि यात्रियों को बेहतर सुविधा मिल सके इस दिशा में अच्छी सोंच रखते हुए वर्तमान परिषद कार्य कर रही है। नगर पालिका परिषद के द्वारा वर्तमान कार्यकाल में जन सामान्य को किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी व निर्माण कार्यों में कोई समझौता नहीं करते हुए गुणवत्ता पूर्वक कार्य जन सामान्य को देखने को मिलेगा जो जनहित के कार्य होंगे साथ ही जन सामान्य की इच्छाओं के अनुरूप होगा व सभी की मंशा के अनुरूप कार्य करने की बात कही गई, नगर पालिका क्षेत्र अंतर्गत स्थानीय पिपरहा तालाब गहरीकरण ,धोबी तालाब गहरीकरण एवं सौंदर्यीकरण, के साथ ही नगर के अन्य तालाबों के सौंदर्यीकरण व कुवों की भी सफाई कराई जाएगी व रामसागर तालाब के भी सौंदर्यीकरण व सफाई के कार्यों को आगामी कार्य योजना में प्रस्तावित कर किये जाने की बात कही गई।


