बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 11 मई। ओम प्रकाश जायसवाल परिवार की ओर से उनके निज निवास मे आयोजित श्रीमद भागवत कथा ज्ञानयज्ञ के दौरान कथा के सातवे दिन श्री कृष्ण रुक्मणी विवाह का भव्य आयोजन कराया गया। उक्त विवाह कार्यक्रम में भगवान श्री कृष्ण का बारात बलौदाबाजार पुलिस थाना कार्यालय स्थित शिव मंदिर से भव्य गाजे-बाजे के साथ निकाला गया जिसमें पूरा जायसवाल परिवार सहित जिला पंचायत अध्यक्ष अकांक्षा गोलू जायसवाल भी बारात में भाव विभोर होकर थिरकते नजर आई।
आठवें दिन कथा वाचक पंडित शत्रुघ्न प्रसाद पांडे के द्वारा उद्धव चरित्र महारास लीला व रुक्मणी विवाह का वर्णन किया तथा कथा वाचक ने कहा कि गोपियों ने भगवान श्री कृष्ण से उन्हें पति रूप में पाने की इच्छा प्रकट की थी। भगवान श्री कृष्ण ने गोपियों की इस कामना को पूरी करने के लिए महारास का आयोजन किया इसके लिए शरद पूर्णिमा की रात को यमुना तट पर गोपियों को मिलने के लिए कहा गया। सभी गोपिया सज धज कर नियत समय पर यमुना तट पर पहुंच गई। कृष्ण की बांसुरी की धुन सुनकर सभी गोपियां अपने सुधाकर के पास पहुंच गई उन सभी गोपियों के मन में सिर्फ एक ही बात थी कि श्री कृष्ण को पति रूप में पाना उन्होंने रुक्मणी विवाह का वर्णन करते हुए कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने सभी राजाओं को हराकर विदर्भ की राजकुमारी रुक्मणी को द्वारिका में लाकर उनका विधि पूर्वक पाणिग्रहण किया मौके पर आयोजक परिवार की ओर से आकर्षक वेशभूषा में श्री कृष्ण व रुक्मणी विवाह की झांकी प्रस्तुत कर विवाह संस्कार के रस्मों को पूरा किया गया कथा के साथ-साथ भजन संगीत भी प्रस्तुत किया गया।श्रीमद भागवत ज्ञनयज्ञ के संबंध मे अकांक्षा गोलू जायसवाल ने कहा कि श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन करना एक अत्यंत महत्वपूर्ण और फलदायी कार्य है। इससे न केवल ज्ञान और भक्ति की प्राप्ति होती हैए बल्कि समाज में भी सकारात्मक परिवर्तन आते हैं। कथा सुनने से मन शुद्ध होता हैए भगवान के प्रति प्रेम बढ़ता है और जीवन में शांति स्थापित होती है और काहा कि मै इस कथा के माध्यम से अपने सम्पूर्ण जिले वासियों के सुख समृद्धि की कामना करती हू।
इस इस अवसर पर कुमारी बेबी जयसवाल को कृष्ण व कुमारी मौली जायसवाल को रुक्मणी की भूमिका मैं देखा गया बड़ी संख्या में जयसवाल परिवार व सभी समाज के लोग जिसमें बड़ी संख्या में महिलाएं पुरुष व बच्चे शामिल होकर भगवान श्री कृष्ण की बारात में शामिल हुए इस अवसर पर आयोजक गिरजा ओमप्रकाश जायसवाल प्रतिमा चितावर जयसवाल जय आशीष जयसवाल आकांक्षा अमित गोलू जायसवाल अध्यक्ष जिला पंचायत पार्वती देवी रामेश्वर लाल जयसवाल अनुसूया देवी नारायण प्रसाद जायसवाल कमला देवी लखन लाल जयसवाल मनीषा देवी गणेश प्रसाद जायसवाल सहित बड़ी संख्या में सभी समाज के लोग इस आयोजन में शामिल होकर भागवत कथा का रसपान करते दिखे।


