बलौदा बाजार

अवैध रेत उत्खनन में शामिल 7 वाहन जब्त
05-May-2025 6:35 PM
अवैध रेत उत्खनन में शामिल 7 वाहन जब्त

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 मई।
रेत माफिया पर प्रशासन ने बुलडोजर की कार्रवाई की है। बलौदाबाजार कलेक्टर दीपक सोनी के निर्देश पर राजस्व और खनिज विभाग की संयुक्त टीमों ने एक्शन लिया। रविवार को पलारी, भाटापारा और लवन तहसीलों में एक साथ जिला प्रशासन की टीम ने कार्रवाई की है। रेत उत्खनन और रेत परिवहन में शामिल 7 वाहनों को जिला प्रशासन की टीम ने जब्त किया है।

पलारी में रेत माफिया पर एक्शन
पलारी में गहराई से रेत का अवैध उत्खनन हो रहा था। यहां बिना लाइसेंस के चैन माउंटेन चल रहा था। एसडीएम दीपक निकुंज के नेतृत्व में ग्राम दातान में जब टीम पहुंची, तो एक चैन माउंटेन मशीन से रेत निकालने का काम किया जा रहा था। जब जांच टीम ने पूछताछ की तो ड्राइवर के पास वाहन चलाने का लाइसेंस नहीं मिला। उसके बाद जांच करने पर पता चला कि तय सीमा से अधिक की गहराई का उत्खनन किया जा रहा है।
 यह पर्यावरण के नियमों का उल्लंघन था, जिसके बाद प्रशासन ने तत्काल रेत का उत्खनन बंद करवा दिया।

मोहान घाट से दो ट्रैक्टर जब्त
मोहन घाट में जिला प्रशासन की टीम ने दो ट्रैक्टरों को अवैध रेत लोडिंग करते रंगे हाथ पकड़ा। रॉयल्टी पर्ची न होने पर दोनों वाहनों को जब्त कर थाना गिधपुरी को सौंप दिया गया।

 

भाटापारा में एसडीएम
ने की कार्रवाई

तीसरी कार्रवाई भाटापारा में हुई, यहां एसडीएम अभिषेक गुप्ता के नेतृत्व में भाटापारा क्षेत्र में निरीक्षण अभियान चलाया गया। इंस्पेक्शन के दौरान तीन ट्रैक्टर अवैध रेत परिवहन करते हुए पकड़े गए, जिन्हें जब्त कर चौकी करही बाजार के सुपुर्द किया गया।

लवन में हाईवा को
किया गया जब्त

 लवन तहसील के ग्राम चंगोरी में एक हाइवा बिना रॉयल्टी पर्ची के रेत परिवहन करता पकड़ा गया, उसे तत्काल जब्त कर थाना लवन को सुपुर्द किया गया है।

अवैध रेत उत्खनन पर प्रशासन का सख्त संदेश
बलौदाबाजार जिले में प्रशासन ने अवैध रेत उत्खनन के खिलाफ कार्रवाई कर स्पष्ट और सख्त संदेश दिया है कि किसी भी सूरत में पर्यावरण और प्राकृतिक संसाधनों की रक्षा की जाएगी। यह जिला प्रशासन की सर्वोच्च प्राथमिकता है। अवैध उत्खनन और अवैध परिवहन में शामिल किसी भी व्यक्ति या गिरोह को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।
 जिले में प्रशासन की ये कार्रवाई रेत माफिया के खिलाफ सख्त और बड़ी चेतावनी मानी जा रही है।


अन्य पोस्ट