बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 5 मई। राज्य सरकार ने बलौदाबाजार जिले के संडी जारा कोटा मार्ग के निर्माण के लिए 24 करोड़ रुपए की स्वीकृति प्रदान की हैं। इस सडक़ के निर्माण कार्य के बरसात से पहले शुरू होने की उम्मीद हैं। जिससे क्षेत्र के हजारों ग्रामीणों को राहत मिलेगी। यह मार्ग न केवल स्थानीय आबादी के लिए आवागमन का मुख्य जरिया है बल्कि यह तिल्दा नेवरा रेलवे स्टेशन रायपुर राजमार्ग बलौदाबाजार और बिलासपुर रायपुर राष्ट्रीय मार्ग को जोडऩे वाला एक महत्वपूर्ण संपर्क बिंदु हैं।
स्थानीय निवासियों ने सरकार के इस निर्णय का स्वागत किया हैं। उनका कहना है कि इससे क्षेत्र में आर्थिक गतिविधियों को बल मिलेगा। परिवहन सुविधाएं बेहतर होगी और स्कूल कॉलेज आने जाने वाले छात्रों मरीज और कामकाजी लोगों के लिए आवागमन सुगम होगा। अधिकारियों ने बताया कि टेंडर प्रक्रिया जल्द शुरू की जाएगी और उसके बाद निर्माण कार्य प्रारंभ होगा। लेकिन ग्रामीणों का यह भी कहना की बरसात का मौसम करीब है और अभी तक टेंडर की प्रक्रिया प्रारंभ नहीं हो पाई है जिससे चिंता बनी हुई है कि निर्माण कार्य समय पर शुरू होगा या नहीं
ग्रामीणों की चेतावनी
ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि यदि कोदवा देवसुंद्रा मार्ग को शीघ्र स्वीकृति और मरम्मत नहीं मिली तो वे सडक़ पर उतरकर आंदोलन करेंगे। ग्रामीणों ने सरकार से मांग की है कि विकास योजनाओं संतुलन के साथ लागू की जाए ताकि कुछ इलाकों को बार-बार लाभ और कुछ को अपेक्षा न झेलनी पड़े।
कोदवा से देवसुंद्रा मार्ग की बदतर 10 साल से समाधान का इंतजार
जहां एक ओर संडी जारा कोटा मार्ग को स्वीकृति मिली गई हैं वही मार्ग की हालत पिछले 10 वर्षों से बदतर बनी हुई हैं। यह मार्ग करीब 35 गांव को जोडऩे जोड़ता हैं लेकिन अब यह गढो और धूल कीचड़ से भर चुका हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि यह सडक़ स्कूल और कॉलेज जाने वाले छात्रों दैनिक मजदूरी करने वालों और बाजार जाने वाले ग्रामीणों के लिए मुख्य मार्ग हैं लेकिन उसकी हालत के चलते अब दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस मार्ग को कई बार बजट में शामिल किया गया लेकिन आज तक उसे मंजूरी नहीं मिल पाई हैं। इससे लोगों में नाराजगी हैं। उन्होंने मंत्री विधायक और पूर्व विधानसभा अध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल से भी मांग की है कि इस मार्ग को जल स्वीकृति दी जाए और निर्माण कार्य शुरू कराया जाए। जारा कोटा मार्ग जो क्षेत्र को प्रमुख रेलवे और सडक़ मार्गों से जोड़ता है इसकी हालत इतनी खराब हो चुकी है कि अब वह गढो का अखाड़ा बन गई हैं। ग्रामीणों का कहना है कि इस मार्ग पर वाहन चलाना बेहद जोखिम भरा हो गया हैं। कई बार तो एंबुलेंस और स्कूल वैन भी फस गई है जिस आपात स्थिति में गंभीर दिक्कतें खड़ी हो जाती है हालांकि इस मार्ग की स्वीकृति से ग्रामीणों में कुछ हद तक की भावना राहत की भावना है लेकिन लोगों का मानना है कि यदि कार्य जल शुरू नहीं हुआ तो बरसात में और ज्यादा दिक्कतें होगी।
प्रतिक्रिया और प्रशासन की स्थिति
कांग्रेस नेता प्रवीण धुरंधर ने इस मुद्दे को प्रमुखता से उठाते हुए प्रशासन से दोनों मार्गों की मरम्मत कार्य बरसात से पहले करने की मांग की हैं। उन्होंने कहा कि यह सडक़े कई गांवों को रेलवे स्टेशन और शहरी सुविधाओं से जुड़ती है लेकिन इनकी बदहाली के कारण लोगों को रोजमर्रा में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं। मानसून आने से पहले इसकी मरम्मत जरूरी हैं।
वही इस संबंध में ई.ई.लोक निर्माण विभाग बलौदाबाजार अनुज शर्मा ने जानकारी देते हुए कहा कि संडी जारा कोटा मार्ग के निर्माण के लिए 24 करोड रुपए की स्वीकृति प्राप्त हो गई हैं। और तकनीकी स्वीकृति के लिए प्रावधान प्रस्ताव भेजा गया हैं।
उन्होंने मार्ग के बारे में कहा कि वह इस मार्ग की स्थिति की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी।


