बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 2 मई। इन दिनों मौसम का मिजाज बदला हुआ हैं। दिन में तेज धूप और भीषण गर्मी वही शाम होते ही तेज अंधड़ के साथ बारिश की संभावना बन रही हैं। ऐसे ही गुरुवार को शाम होते ही अचानक तेज आंधी चली। इसके साथ ही गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हुई। अचानक तेज हवा चलने से कई जगह के पेड़ टूट कर गिर गए तो कहीं होल्डिंग्स गिरे। करीब 50-60 किलोमीटर की रफ्तार से हवाएं चली। इसका नजारा शहर अंदर में देखने को मिला।
50 से 60 किलोमीटर की रफ्तार से चली हवा
कई जगहों के पेड़ भी टूट कर सडक़ों में गिर गए। कई जगहों के टीन शेड भी हवा में उड़ गए। हालांकि इससे कोई जनहानि नहीं हुई हैं। मौसम विभाग ने अगले 5 दिन अंधड़ और बारिश का अलर्ट जारी किया हैं। अगले 5 दिनों तक जिले में मेघगर्जन, तेज हवा और बारिश के आसार हैं। इस दौरान तापमान में कोई विशेष परिवर्तन की संभावना नहीं हैं। एक दो जगहों पर 50-60 किलोमीटर रफ्तार से तेज हवा चलने और ओला दृष्टि के साथ बारिश होने की संभावना हैं। यह गतिविधि अगले 5 दिनों तक जारी रहने की संभावना हैं।
गुरुवार की शाम तेज हवा के साथ हुई बारिश के कारण शहर सहित ग्रामीण क्षेत्र में बिजली आपूर्ति घंटे बधित रही। तेज हवा व बारिश के कारण हाई पॉवर तार पर पेड़ गिरने के कारण 3 घंटे तक बिजली बंद रही। बिजली विभाग का कहना है कि बारिश में इंसुलेटर पंचर होने की शिकायत बढ़ जाती हैं। इंसुलेटर हाईटेंशन तार में लगे रहने के कारण उसे फीडर को स्थाई रूप से बंद करने के बाद ही काम हो सकता है इसके कारण फीडर से बिजली बधित हो जाती हैं।


