बलौदा बाजार

बड़े नेता का करीबी सजायाफ्ता बना शराब दुकान मैनेजर
02-May-2025 5:09 PM
बड़े नेता का करीबी सजायाफ्ता बना शराब दुकान मैनेजर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा-सिमगा, 2 मई।
सुशासन तिहार में बड़े नेता  का करीबी होने का फायदा उठा कर सजायाफ्ता अंग्रेजी शराब दुकान का मैनेजर बना।
सिमगा नगर पालिका में संचालित अंग्रेजी एवं देशी शराब दुकान के पूर्व मैनेजर धनैश्वर मिरी को क्षेत्र में नामी कोचियाओं को शराब दुकान से खुलेआम आपूर्ति करने के आरोप में सिमगा एवं आबकारी पुलिस भाटापारा ने गिरफ्तार कर जेल भेजा था। यह घटना एक वर्ष पूर्व की है। तत्पश्चात सरकार बदलने के बाद अपने आपको एक बड़े नेता का करीबी बताते हुए आबकारी विभाग में समझौता करते हुए पुन: सिमगा अंग्रेजी शराब दुकान का मैनेजर बन गया।

बहुजन आन्दोलन पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष पप्पू अली ने सुशासन तिहार को ढकोसला बताते हुए कहा कि सुशासन तिहार केवल ढक़ोसला है। हकीकत कुछ और है।  
इस मामले पर थाना प्रभारी सिमगा रितेश मिश्रा से सम्पर्क करने का प्रयास किया गया लेकिन उनसे सम्पर्क नहीं हो पाया।
 


अन्य पोस्ट