बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भाटापारा, 2 मई। भगवान विष्णु के छठे अवतार भगवान परशुराम का जन्मदिवस अक्षय तृतीया की सनातन संस्कृति में अत्यंत महत्ता है अक्षयता का वरदान दिवस माने जाने वाले अक्षय तृतीया महापर्व पर प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी भाटापारा में उमंग और उल्लास का नजारा दिखाई दिया। अखंड ब्राम्हण समाज सेवा समिति नारी प्रकोष्ठ द्वारा भी विविध आयोजनों के जरिए उमंग एवं उल्लास की छटा बिखेरी गयी, मानस भवन में आयोजित इस भव्य आयोजन का शुभारंभ भगवान परशुराम के पूजन अर्चन से हुआ, उसके उपरांत विविध आयोजनों की कड़ी प्रारंभ हुई जिसके तहत मेंहदी प्रतियोगिता,गुड्डा-गुडिय़ा विवाह एवं परिधान तथा ढोलक वादन जैसे मनोरम आयोजन की छटा बिखरी,मेहंदी प्रतियोगिता में..प्रथम डॉ सीमा तिवारी,द्वितीय भावना शुक्ला एवं तृतीय शालिनी त्रिवेदी, गुड्डा गुडिय़ा के सुंदर परिधान के लिये रेखा शर्मा एवं ज्योति शर्मा, ढोलक वादन के लिये सरोज तिवारी, बाराती गीत के लिये साधना गोस्वामी, बाराती डांस के लिये श्वेता मिश्रा एवं अनीता दुबे को विजेता घोषित किया गया। लालसोट समाज की अध्यक्ष नेहा अश्वनी शर्मा द्वारा मनोरम भजन की प्रस्तुति दी गयी।
आयोजन को सफल बनाने में समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों जिनमें सीमा शिवरतन शर्मा,आशा शर्मा, उषा मिश्रा,सपना शर्मा,सीमा तिवारी,स्वर्णलता त्रिवेदी,कविता शर्मा,भावना शुक्ला,शालिनी त्रिवेदी,रेखा शर्मा,ममता दीवान,चंदा शर्मा,श्वेता मिश्रा,अनीता दुबे, ज्योति शर्मा,साधना गोस्वामी,सरोज तिवारी,तृप्ति शुक्ला आदि की अहम भागीदारी रही।


