बलौदा बाजार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बलौदाबाजार, 1 मई। बुधवार को श्री सीमेंट कंपनी के ग्राम पथरचुवा में प्रस्तावित चूना पत्थर खादान 127.098 हैक्टर की पर्यावरण स्वीकृति प्रदान करने के लिए जनसुनवाई का आयोजन किया गया, जिसमें ग्राम भालुकोना, मोहरा, पथरचुवा सहित दर्जनों गांवों की जनता व जनप्रतिनिधि शामिल हुए तथा लोगों ने बारी-बारी से कंपनी के खदान के समर्थन में अपना पक्ष रखा। कुछ किसानों ने अपनी जमीन देने के बदले उचित मुआवजा देने व किसान के परिवारजनों को कंपनी में नौकरी देने की मांग रखी। सैकड़ों लोगों ने चूना पत्थर खदान की जनसुनवाई में अपने विचार दर्ज कराया।
श्री सीमेंट कंपनी के चूना पत्थर खदान को लेकर युवाओं व किसानों ने क्षेत्र में स्कूल व अस्पताल व रोजगार युवाओं को मिलने की आशा को लेकर जन सुनवाई का समर्थन किया। इस अवसर पर बलौदाबाजार अपर कलेक्टर दीप्ति गौते ने जन सुनवाई पूरी होने व सभी लोगों से आये मांग, विचार व समर्थन को स्वीकृति के लिए पर्यावरण मंडल भेजे जाने की बात कही।
आज के जनसुनवाई मे प्रमुख लोगों मे सनम जांगड़े, आनंद यादव, अदिति बाघमार, संतोष यदु, दिलीप वर्मा इत्यादि ने भी अपना समर्थन दिया।


