बलौदा बाजार

सकरी बाईपास से अमेरा 5 किमी की दूरी पर ही 12 ट्रिपल ब्रेकर
25-Apr-2025 4:05 PM
सकरी बाईपास से अमेरा 5 किमी   की दूरी पर ही 12 ट्रिपल ब्रेकर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बलौदाबाजार,  25 अप्रैल। नेशनल हाईवे 130 बी में रायपुर से बलौदाबाजार तक 85 किलोमीटर की दूरी में बिना निर्धारित मापदंड के 30-35 ऊंचे ऊंचे ब्रेकर बना दिए गए हैं। जिसका खामियाजा दो पहिया व छोटे चार पहिया वाहन चालकों को भोगना पड़ रहा हैं। यही नहीं अधिकांश स्पीड ब्रेकर में किसी प्रकार का संकेतक भी नहीं लगाया गया है  जिसके चलते आए दिन इन स्पीड ब्रेकर में गिरकर लोग दुर्घटना का शिकार हो रहे हैं। इसके बावजूद इन स्पीड ब्रेकर को लेकर एनएच विभाग के अधिकारी मौन हैं।

गौरतलब है कि रायपुर से सारंगढ़ एनएच 130 बी निर्माण के लिए कुछ सीमित स्थान अथवा भीड़भाड़ वाले ग्रामों में ही एक-दो स्पीड ब्रेकर बने हुए थे, परंतु पिछले 6 माह के दौरान अचानक जगह-जगह बिना मापदंड के ट्रिपल ब्रेकर का निर्माण कर दिया गया हैं।

 

 यही नहीं बलौदाबाजार के सकरी बाईपास से अमेरा के समीप नगर सेना के कार्यालय तक 5 किलोमीटर की दूरी में ही 12 स्थान पर ट्रिपल स्पीड ब्रेकर तो 3 माह पूर्व ही निर्माण किया गया हैं। इसमें से नगर सेनानी कार्यालय के समीप दो स्थानों पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज व उससे लगे डीएवी मुख्यमंत्री स्कूल सकरी के समक्ष अतिरिक्त खतरनाक तरीके से ट्रिपल स्पीड ब्रेकर बनाया गया हैं। ऐसा ही खतरनाक ब्रेकर ग्राम सकरी, खोरसी, भैंसा समेत अन्य कुछ स्थानों पर बनाए गए हैं। इनमें से अधिकांश ब्रेकर में रेत के परिवहन में संलग्न वाहनों की रेत गिरकर जमा हो गयी हैं। जैसे ही कोई अनजान दो पहिया या चार पहिया वाहन चालक तेज गति से आते हुए ब्रेकर के समीप पहुंचता है तो ट्रिपल ब्रेकर से उछलकर वाहनों का संतुलन बिगड़ जाता हैं। यदि किसी प्रकार ब्रेकर लग भी जाता है तो इस ब्रेकर में एकत्र रेत की वजह से फिसलने से वाहन चालक गिरकर चोटिल हो जाते हैं। इस प्रकार की घटनाएं ऐसी मापदंडों का उल्लंघन कर बनाए गए स्पीड ब्रेकर के समक्ष खड़े होकर 15-20 मिनट के दौरान ही देखी जा सकती है।


अन्य पोस्ट